ट्रस्ट ने किरायेदारों से बकाया वसूली की दी सूचना
Information: बैतूल। जिले के सबसे बड़े धार्मिक ट्रस्ट श्रीराम मंदिर, श्री शिव मंदिर, श्री राधाकृष्ण मंदिर, श्री छोटा राम मंदिर, एकीकृत ट्रस्ट बैतूल के संचालक मंडल की बैठक श्री छोटे राम मंदिर में कल हुई। बैठक में ट्रस्ट के विभिन्न मंदिरों के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिसमें श्री राम मंदिर के पुर्ननिर्माण की तैयारी के संबंध में विचार किया गया। इसके अलावा ट्रस्ट के शिव मंदिर के पुर्ननिर्माण पर चर्चा हुई। बैठक में ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष डॉ. कांत दीक्षित, सचिव नवनीत गर्ग, ट्रस्टी रंजीत शिवहरे, ट्रस्टी जगमोहन खण्डेलवाल, ट्रस्टी विनेंद्र वैद्य, ट्रस्टी राम भार्गव, ट्रस्टी रामानुज माहेश्वरी, ट्रस्टी मनीष खण्डेलवाल, ट्रस्टी अंबेश बलवापुरी, ट्रस्टी नीलेश कुमार अग्रवाल एवं ट्रस्टी प्रवीण गर्ग उपस्थित रहे। बैठक के उपरांत सभी ट्रस्टियों ने बड़े श्रीराम मंदिर एवं श्री शिव मंदिर का निरीक्षण किया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि श्रीराम मंदिर प्रांगण में भूतल एवं प्रथम तल पर कई दुकानें बनी हुई हैं जो जर्जर स्थिति में पहुंच गई है। नगर पालिका परिषद द्वारा भी इन दुकानों को जर्जर भवनों की सूची की श्रेणी शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी दुकानदारों को दुकान खाली कर मंदिर ट्रस्ट को चाबी सौंपने का कहा गया है। इसके अलावा श्री शिव मंदिर में भी पुर्ननिर्माण के लिए दुकानदारों से बात की जा रही है।
ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष डॉ. कांत दीक्षित ने बताया कि ट्रस्ट के पार्वती भवन के कुछ किरायेदार लगभग 10 वर्ष से किराया नहीं दे रहे हैं। जिनको कई बार सूचित किया जा चुका है। वहीं विभिन्न मंदिरों के कई दुकानदार 2019 से ट्रस्ट को किराया नहीं दे रहे हैं। वहीं कुछ दुकानदार 2023 से भी किराया देने में आनाकानी करते रहे हैं। जिसके लिए ट्रस्ट के कर्मचारी कई बार इन दुकानदारों से किराया राशि भुगतान करने का आग्रह कर चुके हैं लेकिन दुकानदारों द्वारा किराया देने में रूचि नहीं दिखाई दे रही है। श्री दीक्षित ने बताया कि इस संबंध में ट्रस्ट द्वारा निर्णय लिया गया है कि ऐसे सभी डिफाल्टर दुकानदारों को 7 दिन की अवधि का पत्र भेजा जा रहा है। यदि इस अवधि में किराया भुगतान नहीं किया गया तो सभी ऐसे बड़े बकायादारों के नाम सार्वजनिक किए जाएंगे एवं होर्डिंंग और विज्ञापन के जरिए भी किराए की वसूली का प्रयास किया जाएगा।
ट्रस्ट के ट्रस्टी राम भार्गव ने बताया कि ट्रस्ट की कुछ दुकानें लंबे समय से बंद हैं और ऐसे दुकानदार किराया भी नहीं दे रहे हैं। इसके लिए ट्रस्ट के सभी सदस्य 6 अक्टूबर को ऐसे दुकानदारों से व्यक्तिगत मिलने जाएंगे। और उनसे चर्चा की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ किरायेदारों का निधन हो चुका है लेकिन उनके परिजन आपस में विवाद कर रहे हैं और दुकान में दो ताले लगाए हुए हैं। इस संबंध में भी उनको बुलाकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
Leave a comment