Betul News: आमला। मंगलवार तड़के ग्राम दीपामंडई से बोरदेही अस्पताल आ रही 108 एम्बुलेंस हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटना में एक नवजात बालक की मौत हो गई, जबकि प्रसूता सहित तीन लोग घायल हो गए।
घटना कैसे हुई
बोरदेही थाना प्रभारी राधेश्याम बट्टी ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले के घाना उमरी निवासी कलाशिया पति दिलीप इवनाती की डिलेवरी मायके दीपामंडई में हुई थी। सुबह जच्चा-बच्चा को बोरदेही अस्पताल लाने के लिए एम्बुलेंस रवाना हुई थी, तभी वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।
पीड़ित परिजन और विवादित दावे
- हादसे में प्रसूता की मां और सास घायल हो गईं।
- नवजात की मौत को लेकर अलग-अलग दावे सामने आए हैं।
- परिजनों का आरोप: एम्बुलेंस पलटने से नवजात की मौत हुई।
- एम्बुलेंस स्टाफ का कहना: बच्चे की मौत घर पर ही हो चुकी थी, क्योंकि एम्बुलेंस में लाते समय उसमें कोई हरकत नहीं थी।
अस्पताल प्रशासन का बयान
ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. अशोक नरवरे ने बताया कि महिला की डिलेवरी घर पर हुई थी और एम्बुलेंस उसे लाने पहुंची थी। नवजात की मौत का कारण स्पष्ट करने के लिए पोस्टमार्टम (PM) कराया जा रहा है। प्रसूता को कमर में सामान्य चोट आई है और उसका इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है।
Leave a comment