Monday , 16 September 2024
Home मनोरंजन Viral Video – बर्फीली ठण्ड में शख्स ने खौलता पानी उछाला, फिर दिखा हैरान करने वाला नजारा  
मनोरंजन

Viral Video – बर्फीली ठण्ड में शख्स ने खौलता पानी उछाला, फिर दिखा हैरान करने वाला नजारा  

Viral Video – इंटरनेट पर आए  दिन नए नए एक्सपेरिमेंट के वीडियो वायरल होते रहते है जो काफी हैरान करने वाले भी होते हैं। इन दिनों एक ऐसा ही हैरान करने वाला नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा  सकता है की एक शख्स ने खौलता हुआ पानी बर्फीली ठण्ड में हवा में उछालता है और तभी पहाड़ियों के बीच एक हैरान करने वाला दृश्य कैद हो जाता है। उत्तर भारत के कई राज्यों में 10 से भी ज्यादा कम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. पानी गरम करने के कुछ मिनट बाद ही ठंडा हो जा रहा है. ऐसी कड़ाके की ठण्ड में जब खौलता हुआ पानी हवा में उछाला गया तो नजारा देखने लायक था आप भी वीडियो में देखें। 

ठण्ड इतनी की हवा में जम गया खौलता पानी(Viral Video

ठंडी में लोग न सिर्फ नहाने के लिए कतराते हैं,  पानी को छूने भी डरते हैं. कड़ाके की ठंड ने लोगों की हाड कंपा दी है. सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो को देखकर आप हैरान रह जाएंगे. एक शख्स ने खौलते पानी को लेकर हवा में उछाला और फिर जो हुआ उसे आपको जरूर देखना चाहिए. इतनी भयंकर ठंड पड़ रही है कि गर्म और खौलता हुआ पानी भी कुछ ही सेकेंड में धुंआ-धुंआ हो गया. वायरल होने वाले वीडियो को देखने के बाद आप भी सोच में पड़ जाएंगे. इस वीडियो को @WBTV_News नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया किया गया है.

सोशल मीडिया पर आया वीडियो(Viral Video ) 

वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘ब्लोइंग रॉक क्षेत्र में टेम्परेचर इतना ठंडा है कि जब चीफ फोटोग्राफर @ChiaroscuroTV ने उबलता पानी हवा में फेंका, तो यह तुरंत बर्फ के क्रिस्टल में बदल गया.’ इस वीडियो पर कई प्रतिक्रिया आई. एक यूजर ने लिखा, ‘ये तो चौंकाने वाला है.’ एक अन्य ने लिखा, ‘इतना ठंडा है कि लोगों की हालत खराब हो जाए.’ वीडियो को देखकर कई अन्य लोग भी हैरान रह गए. इस वीडियो पर हजारों व्यूज आ चुके हैं. यही वजह है कि ठंड में लोग काफी बर्फीले इलाके से जाने से बचते हैं.

Source – Internet 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Dadaji Ka Video : भारी भरकम बुलेट पर दादाजी ने कर डाला स्टंट 

वीडियो देख लोग बोले ये पुराने खिलाड़ी  Dadaji Ka Video – अगर आपके...

खाने की टेबल पर प्लेट में चलते Octopus Ka Video हुआ वायरल

भागने की फ़िराक में दिखा जानवर  Octopus Ka Video – खाने को...

Bhainse Ka Video | सड़क पर मजे से भैंसे की सवारी करता नजर आया ये शख्स 

गाड़ियों को पछाड़ते हुए निकला आगे  Bhainse Ka Video – सोशल मीडिया के...