वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने किया बीच बचाव
Viral: बैतूल। विकासखंड आठनेर की ग्राम पंचायत मांडवी में 2 अक्टूबर को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कृष अभियान के तहत विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस ग्राम पंचायत में सरपंच पति और ग्रामीण के बीच विवाद होने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सरपंच पति और एक ग्रामीण के बीच हाथापाई की नौबत आ गई जिसे उपस्थित लोगों ने बीच बचाव करते हुए अलग-अलग किया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत मांडवी में आयोजित ग्राम सभा में महिला सरपंच रामप्यारी रामदयाल हारोड़े, पंचगण और ग्रामीण उपस्थित थे। वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि जित्तू सोलंकी नाम का युवक जो की पीली टी शर्ट पहने हुए हैं और सरपंच पति रामदयाल हारोड़े जो चैक की शर्ट पहने हुए हैं इनके बीच विवाद हो रहा है। वीडियो के अनुसार यह विवाद किसी अतिक्रमण अभियान को लेकर हो रहा था। बातचीत के दौरान दोनों इतने उत्तेजित हो गए कि एक -दूसरे के ऊपर हावी होने लगे और हाथापाई की नौबत आ गई। उपस्थित लोगों ने दोनों को अलग-अलग कर विवाद को शांत किया। इस दौरान सरपंच पति दरवाजा खोलकर बाहर निकल गया।
ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत के कार्यों में सरपंच पति का बहुत ज्यादा दखल रहता है। जिसके कारण आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित होती है। इस मामले को लेकर भी ग्रामीण शिकायत करने के मूड में नजर आ रहे हैं। संभवत: मंगलवार को जनसुनवाई में इस वीडियो को लेकर शिकायत की जाएगी। इस संबंध में सरपंच पति से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

Leave a comment