15 दिनों के भीतर चालू हो जाएगा कुंडी टोल प्लाजा
मांग पूरी नहीं हुई तो मुख्यमंत्री को लिखूंगी पत्र: गंगा उइके
Betul news: बैतूल। बैतूल-नागपुर फोरलेन पर ग्राम कुंडी में बने टोल प्लाजा को को लेकर घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगाबाई उइके द्वारा जहां टोल प्लाजा प्रारंभ करने का विरोध करते हुए प्रभारी मंत्री को पत्र लिखकर मांग की गई है कि जब तक सडक़ पूरी तरह से कंपलीट नहीं हो जाती टोल प्लाजा प्रारंभ ना किया जाए। वहीं टोल प्लाजा को लेकर वाहन मालिक सहित राजनैतिक पार्टी के नेता भी इसका पुरजोर तरीके से विरोध कर रहे हैं। लेकिन एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर का कहना है कि टोल प्लाजा 15 दिनों के भीतर प्रारंभ हो जाएगा। एनएचएआई जितनी सडक़ कंपलीट हुई है उसी का टोल वसूलेगी। अब इस मामले को लेकर जनप्रतिनिधियों और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सोचना है कि आगे क्या कार्यवाही करनी चाहिए जिससे जिले की जनता को राहत मिल सके।
मुख्यमंत्री को लिखूंगी पत्र: गंगाबाई

कुंडी टोल प्लाजा को लेकर घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र की विधायक गंगा सज्जन सिंह उइके ने प्रभारी मंत्री को पत्र लिखकर सडक़ निर्माण कंपलीट करने के बाद ही टोल प्लाजा शुरू करने की मांग की थी लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं हुई और जल्द ही टोल प्लाजा शुरू होने वाला है। इसको लेकर सांध्य दैनिक बैतूलवाणी ने उनसे चर्चा की तो उन्होंने कहा कि अभी पाढर बायपास पर सर्विस रोड, लमटी मंदिर के लिए दोनों तरफ से सर्विस रोड, भौंरा ढाना जाने के लिए सर्विस रोड, स्टेट लाइट और डिवाइडर पर पौधरोपण नहीं हुआ है। इसके अलावा एनएच भी अधूरा है। ऐसी स्थिति में अगर टोल प्लाजा शुरू होता है तो मैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को वस्तु स्थिति से अवगत कराने पत्र लिखूंगी। क्योंकि जनता को जवाब मुझे देना है और जनता की मांगों को ही मैंने आगे बढ़ाया था।
15 दिनों में चालू हो जाएगा टोल: मीणा
विवादों में आए कुंंडी टोल प्लाजा को लेकर एनएचएआई ने अपना रूख स्पष्ट कर दिया है कि जल्द ही टोल प्लाजा शुरू कर दिया जाएगा तैयारियां जारी है। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर मनीष मीणा से सांध्य दैनिक बैतूलवाणी ने चर्चा की तो उन्होंने बताया कि कुंडी टोल प्लाजा एटीएमएस का कार्य जारी है। जैसे ही वह पूरा होता है वैसे ही टोल प्लाजा शुरू कर दिया जाएगा। इस कार्य में लगभग 10 से 15 दिन लग सकते हैं। उन्होंने ये भी बताया कि विधायक का पत्र भी उनके पास आ गया है लेकिन एनएचएआई जितनी सडक़ कंपलीट हुई है उतना टोल टैक्स वसूलेगी।
फारेस्ट की नहीं मिली अनुमति
एनएच 46 बैतूल से इटारसी के बीच में अधूरे निर्माण को लेकर किए गए सवाल पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री मीणा का कहना है कि 53 किमी. सडक़ कंपलीट हो चुकी है। 21 किमी. बरेठा घाट वाला जो हिस्सा है उसके लिए अलग टैंडर हो चुका है। लेकिन इसके लिए फारेस्ट की अनुमति नहीं मिली है क्योंकि यह क्षेत्र सतपुड़ा-मेलघाट टाईगर रिजर्व कॉरिडोर है। इसके अलावा हाईकोर्ट के द्वारा भी बरेठा घाट के निर्माण कार्य पर रोक लगी हुई थी। जैसे ही फारेस्ट की अनुमति मिलती है यहां पर भी कार्य शुरू किया जाएगा।
Leave a comment