Action: बड़वानी | बड़वानी जिले की नागलवाड़ी पुलिस और तमिलनाडु पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में डकैती के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने तमिलनाडु के त्रिची जिले के समयपुरा में हुई डकैती में लूटे गए 10 किलो सोने में से 9 किलो 485 ग्राम सोना, 3 लाख 5 हजार रुपये नकद और हथियार बरामद किए हैं। इस मामले में राजस्थान के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
बस में सवार होकर इंदौर जा रहे थे आरोपी
जानकारी के अनुसार, नागलवाड़ी पुलिस को सूचना मिली थी कि दो आरोपी बस से महाराष्ट्र की ओर से इंदौर जा रहे हैं। इस पर नागलवाड़ी और तमिलनाडु पुलिस की संयुक्त टीम ने मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बालसमुद चौकी के आरटीओ चेक पोस्ट पर बस को रोका और तलाशी ली।
इस दौरान मांगीलाल पिता कानाराम (22 वर्ष) और विक्रम पिता रामनिवास (19 वर्ष), दोनों निवासी थाना बिलाड़ा, जोधपुर (राजस्थान), पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
सोना, नकदी और हथियार बरामद
तलाशी में दोनों आरोपियों के पास से
- 9 किलो 485 ग्राम सोना,
- ₹3,05,000 नकद,
- एक देसी कट्टा और
- दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
13 सितंबर को हुई थी डकैती
यह मामला 13 सितंबर 2025 का है, जब तमिलनाडु के समयपुरा (जिला त्रिची) में एक सोने के व्यवसायी के साथ राजस्थान के सात लोगों ने डकैती की थी। तमिलनाडु पुलिस अब तक पांच डकैतों को गिरफ्तार कर चुकी थी, जबकि दो आरोपी फरार थे। इनकी तलाश के दौरान पुलिस को सुराग बड़वानी जिले से मिला।
तमिलनाडु पुलिस ले गई आरोपी
नागलवाड़ी और तमिलनाडु पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई पूरी कर कागजी प्रक्रिया के बाद दोनों आरोपियों को तमिलनाडु पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में आगे की जांच जारी है।
साभार …
Leave a comment