Indian Railways – बैतूल – दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल के अंतर्गत बोनाकालू, चिंताकानी एवं पंडीलापल्ली स्टेशनों पर तीसरी लाइन के नान इंटरलॉक कार्य के कारण 48 ट्रेनों को रद्द किया गया है, एवं 42 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। यह जानकारी मुख्य यातायात निरीक्षक अशोक कटारे ने दी।
इन ट्रेनों को किया रद्द | Indian Railways
- ये खबर भी पढ़िए :- Magarmach Ka Video – बुजुर्ग की हिम्मत को सलाम मगरमच्छ के चंगुल से डॉगी को बचा लाया
ट्रेन क्रमांक 12511 गोरखपुर- कोचुवेली 28 अप्रैल 2, 3, 5, 9, 16 एवं 17 मई को रद्द रहेगी।
ट्रेन क्रमांक 12512 कोचुवेली- गोरखपुर 28 एवं 30 अप्रैल एवं 1,5,7,8, 15, 19 ,21 मई को रद्द रहेगी।
ट्रेन का क्रमांक 12521 बरौनी- एर्नाकुलम 29 अप्रैल, 6 एवं 20 मई को रद्द रहेगी।
ट्रेन क्रमांक 12522 एर्नाकुलम- बरौनी 3,10 एवं 17 मई को रद्द रहेगी।
ट्रेन क्रमांक 12641 कन्याकुमारी- निजामुद्दीन ट्रेन 1,3,8 ,15, एवं 17 मई को रद्द रहेगी।
ट्रेन क्रमांक 12642 निजामुद्दीन – कन्याकुमारी 29 अप्रैल 4, 6, 18 एवं 20 मई को रद्द रहेगी।
ट्रेन क्रमांक 12643 तिरुवनंतपुरम – निजामुद्दीन ट्रेन 30 अप्रैल 7, 14, 21 मई को रद्द रहेगी।
ट्रेन क्रमांक 12644 निजामुद्दीन- तिरुवनंतपुरम 3 एवं 17 मई को रद्द रहेगी।
ट्रेन क्रमांक 12645 एर्नाकुलम- निजामुद्दीन 4 एवं 18 मई को रद्द रहेगी।
ट्रेन क्रमांक 12646 निजामुद्दीन- एर्नाकुलम 30 अप्रैल एवं 7 तथा 21 मई को रद्द रहेगी।
ट्रेन क्रमांक 22645 इंदौर- कोचुवेली ट्रेन 28, 30 अप्रैल एवं 5,7, एवं 20 मई को रद्द रहेगी।
ट्रेन क्रमांक 22646 कोचुवेली- इंदौर 30 अप्रैल 2,7 ,9 एवं 18 मई को रद्द रहेगी।
इन ट्रेनों का मार्ग किया परिवर्तित | Indian Railways
ट्रेन क्रमांक 12803 विशाखापट्टनम- निजामुद्दीन अपने प्रॉपर रूट बल्लाहरशाह, नागपुर के बजाय अपने परिवर्तित मार्ग रायपुर, नागपुर से 29 अप्रैल 3, 6 ,10 ,17 एवं 20 मई को आएगी।
ट्रेन क्रमांक 12804 निजामुद्दीन- विशाखापट्टनम अपने प्रॉपर रूट नागपुर, बल्लाहरशाह के बजाय अपने परिवर्तित मार्ग नागपुर ,रायपुर से होकर 28 अप्रैल 1, 5, 8, 15 एवं 19 मई को जाएगी।
ट्रेन क्रमांक 16031 चेन्नई -जम्मू तवी 9 मई से 20 मई तक तथा ट्रेन क्रमांक 16032 जम्मूतवी- चेन्नई 20 मई को अपने परिवर्तित मार्ग से जाएगी।
- #ConnectingIndia
- #CulturalHeritage
- #HistoricRailways
- #Hospitality
- #IncredibleIndia
- #IndianRailways
- #IndianRailwaysHistory
- #LifelineOfIndia
- #Modernization
- #PassengerComfort
- #PublicTransport
- #RailwayAdventure
- #RailwayDevelopment
- #RailwayInfrastructure
- #RailwayJourneys
- #RailwayNetwork
- #RailwayTechnology
- #ScenicRoutes
- #SustainableTravel
- #TrainJourney
- #Transportation
- #TravelAndTourism
- #TravelDiaries
- #TravelExperience
- #TravelIndia
- Betul
- Betul News
- Indian Railways
- News
- newsfeed
Leave a comment