Wednesday , 15 October 2025
Home Uncategorized Intensive revision campaign: मतदाता सूची पर कांग्रेस की नजर: हर बूथ पर BLA तैनात
Uncategorized

Intensive revision campaign: मतदाता सूची पर कांग्रेस की नजर: हर बूथ पर BLA तैनात

मतदाता सूची पर कांग्रेस की नजर: हर बूथ

2028 चुनावों से पहले शुरू हुआ “गहन पुनरीक्षण अभियान”

Intensive revision campaign:भोपाल। लगातार चुनावी हार के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस अब संगठनात्मक ढांचे को मज़बूत करने और मतदाता सूची पर नियंत्रण हासिल करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। पार्टी ने 2028 विधानसभा चुनावों की तैयारी अभी से शुरू कर दी है और पूरे प्रदेश में “मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025” चलाने का फैसला लिया है।

इस अभियान के तहत कांग्रेस अब बीजेपी के पन्ना प्रमुख मॉडल के मुकाबले में हर बूथ पर बूथ लेवल एजेंट (BLA) तैनात कर रही है। पार्टी का लक्ष्य है कि मतदाता सूची के हर पन्ने और हर नाम पर सीधी निगरानी रखी जाए।

कांग्रेस सभी BLA को निर्वाचन आयोग की प्रक्रियाओं की जानकारी देने के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेगी। इनमें फॉर्म-6 (नाम जोड़ना), फॉर्म-7 (नाम हटाना), फॉर्म-8 (सुधार) और फॉर्म-8A (स्थानांतरण) जैसी प्रक्रियाएं शामिल होंगी।

BLO के सीधे संपर्क में रहेंगे BLA


कांग्रेस के बूथ लेवल एजेंट अब सीधे बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) से संपर्क में रहेंगे। आयोग के निर्देशों के अनुसार, बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं से Annexure-C भरवाएंगे, और कांग्रेस ने अपने एजेंटों को यह जिम्मेदारी दी है कि वे इस सर्वे में शामिल होकर हर मतदाता का विवरण सही-सही दर्ज करवाएं।

हर विधानसभा में बनेगा नियंत्रण कक्ष


प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी जिलों और विधानसभा क्षेत्रों में ‘मतदाता सूची नियंत्रण कक्ष’ (Control Room) बनाने का निर्णय लिया है। यह कंट्रोल रूम निर्वाचन आयोग की वेबसाइट और ऑफलाइन मतदाता सूची दोनों से डेटा एकत्र करेगा, और हर BLA से फीडबैक लेकर छूटे हुए नामों की रिपोर्ट तैयार करेगा।

पिछली गलती नहीं दोहराने का संकल्प


कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पिछले चुनावों में बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक मतदाताओं के नाम सूची से हटे पाए गए थे। इस बार पार्टी ने ऐसी गलती न दोहराने का संकल्प लिया है।

अभियान के मुख्य बिंदु:

  • हर मतदान केंद्र पर कम से कम एक प्रशिक्षित BLA की नियुक्ति।
  • मतदाता सूची संशोधन और दावे-आपत्ति अवधि में सक्रिय भागीदारी।
  • पहली बार वोट डालने वाले युवाओं को पंजीकृत कराने पर फोकस।
  • मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटवाने के लिए आपत्तियां दर्ज कराना।
  • महिला मतदाताओं के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाना।

“वोट चोर – गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान भी शुरू


कांग्रेस ने “वोट चोर – गद्दी छोड़” अभियान के तहत 5 करोड़ लोगों के हस्ताक्षर कराने का लक्ष्य रखा है। इस अभियान की निगरानी के लिए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने प्रदेश की सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी नियुक्त किए हैं।

साभार… 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Conference:हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी: शिक्षा मंत्री

आत्म निर्भर भारत संकल्प विषय पर हुआ सम्मेलन Conference: बैतूल। भारतीय जनता...

Sports Festival: नियमित खेलने से रहते हैं स्वस्थ: खण्डेलवाल

सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत हुआ आयोजन Sports Festival: बैतूल। आज स्थानीय...

Bumper speed:चांदी 1.75 लाख रुपये किलो तक पहुंची कीमत

निवेशकों के लिए क्या है संकेत? Bumper speed: इस साल चांदी के...

Big decision: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: मंदिरों के चढ़ावे का पैसा अब सरकारी योजनाओं पर खर्च नहीं होगा

Big decision: शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार अब मंदिरों में मिलने वाले दान...