एक बच्ची को जांच के लिए भेजा भोपाल
Commotion: बैतूल। कोल्ड्रिफ सिरप मामले में हडक़म्प मचा हुआ है। परासिया में जिन बच्चों का इलाज हुआ है उसको लेकर डोर-टू-डोर सर्वे किया जा रहा है। एक बच्ची को जांच के लिए हमीदिया भोपाल भेजा गया है, हालांकि बच्ची की स्थिति सामान्य है। इसके अलावा मेडिकल स्टोरों और ग्रामीण क्षेत्रों के उन चिकित्सकों की जांच हो रही है जो अपनी पैथी छोड़ दूसरी पैथी में इलाज कर रहे हैं। दोनों मृत बच्चों के परिजनों का आर्थिक सहायता दिलाने के लिए सीएमएचओ ने जिला प्रशासन को पत्र लिखा है। उपमुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भी मृत बच्चों के परिजनों से मिलने उनके गांव पहुंचे हैं।
किंजल को किया भोपाल रेफर
आमला विकासखंड के जामुनबिछुवा निवासी दो साल के निहाल धुर्वे और कलमेश्वरा निवासी चारसाल के कबीर यादव की मौत कोल्ड्रिफ सिरप पीने से हुई जिसके बाद परासिया के डॉ. प्रवीण सोनी के यहां इलाज कराने वाले बच्चों की तलाश की जा रही है। इसी कड़ी में डेढ़ साल की किंजल यादव निवासी जमदेहीकला को जांच के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। इसके बाद उसे आज सुबह भोपाल रेफर कर दिया गया है। सीएमएचओ डॉ. मनोज हुरमाड़े ने बताया कि बच्ची की स्थिति बिल्कुल सामान्य है ऐतिहात के तौर पर उच्च संस्थान में भिजवाया गया है क्योंकि इस बच्ची का 26 सितम्बर को परासिया के निजी चिकित्सक के यहां उपचार कराया गया था।
डोर-टू-डोर किया जा रहा सर्वे
सीएमएचओ डॉ. मनोज हुरमाड़े ने बताया कि आमला विकासखंड में सर्दी-खांसी से पीडि़त बच्चों का डोर-टू-डोर सर्वे किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन बच्चों को सर्दी-खांसी हुई है उन्होंने कहां पर इलाज कराया है। अगर जिले से बाहर इलाज कराया है तो किस डॉक्टर से इलाज कराया जा रहा है। यह जानकारी एकत्र की जा रही है। ऐसे बच्चों पर स्वास्थ्य विभाग नजर रखेगा।
मेडिकल स्टोरों की हो रही जांच
सीएमएचओ डॉ. हुरमाड़े ने बताया कि प्रतिबंधित कोल्ड्रिफ सिरप को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम, प्रशासन और पुलिस के द्वारा मेडिकल स्टोरों की सघन जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक बैतूल जिले के किसी भी मेडिकल स्टोर पर कोल्ड्रिफ सिरप नहीं मिला है। यह जांच आगे भी चलते रहेगी। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
चिकित्सकों की हो रही जांच
सीएमएचओ डॉ. हुरमाड़े ने बताया कि मेडिकल स्टोरों के अलावा चिकित्सकों की भी जांच की जा रही है। कई जगह से ऐसी जानकारी भी मिली है कि जिस पैथी का चिकित्सक है वह दूसरी पैथी में उपचार कर रहे हैं। अन्य पैथी के चिकित्सक अगर ऐलोपैथी का इलाज करेंगे तो उनकी भी जांच की जाएगी।
आर्थिक सहायता के लिए लिखा पत्र
कोल्ड्रिफ सिरप पीने से जामुनबिछुवा निवासी दो साल के निहाल पिता निखलेश धुर्वे, कलमेश्वरा निवासी चार साल के कबीर पिता कैलाश यादव की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने जांच करके इन दोनों के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा है।
Leave a comment