Road accident : बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले में देर रात बालोतरा–सिणधरी मेगा हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में चार युवकों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। हादसा उस वक्त हुआ जब स्कॉर्पियो ट्रेलर से टकरा गई, जिसके बाद कार में आग लग गई और उसके दरवाजे लॉक हो गए। अंदर बैठे पांचों दोस्तों ने बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन चार की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, पांचों दोस्त गुड़ामालानी क्षेत्र के निवासी थे और सिणधरी होटल में खाना खाने के बाद वापस लौट रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। ड्राइविंग सीट पर बैठा युवक मदद के लिए चिल्लाता रहा, जिसे ट्रेलर चालक ने जान जोखिम में डालकर बाहर निकाला। गंभीर रूप से झुलसे युवक को सिणधरी सीएचसी से जोधपुर रेफर किया गया है।
प्रशासनिक अमला मौके पर पहुँचा
घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर सुशील कुमार यादव, एसपी रमेश, एडीएम भुवनेश्वर सिंह चौहान, एसडीएम समंदर सिंह भाटी, और सीएमएचओ वाकाराम चौधरी सहित प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची।
चारों मृतकों के शव बुरी तरह जल जाने के कारण पहचान डीएनए जांच से ही की जाएगी।
साभार…
Leave a comment