पुलिस ने तीन आरोपियों को किया किया गिरफ्तार
Exposure: बैतूल। जिला मुख्यालय पर चोरों ने बोथरा फैशन माल में सेंध लगाते हुए 1 लाख रुपए से अधिक की कीमत के कपड़े चोरी कर लिए थे। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल भी बरामद कर दिया है। पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही की सभी प्रशंसा कर रहे हैं।
इनके निर्देशन में पकड़े चोर
पुलिस अधीक्षक बैतूल वीरेंद्र जैन के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी बैतूल आरडी शर्मा के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा दिवाली पर्व से पूर्व हुई चोरी की घटना का त्वरित खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
कोतवाली में दर्ज कराई थी रिपोर्ट
फरियादी विवेक पिता राजकुमार बोथरा उम्र 40 वर्ष निवासी गोठी कॉलोनी बैतूल ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी कोठीबाजार में राम मंदिर के सामने स्थित कपड़ों की दुकान बोथरा फेशन हाउस है। आगामी दीपावली पर्व के लिए उसने नागपुर से साडिय़ों का नया स्टॉक मंगवाया था, जिसे उसने दुकान के सामने स्थित अपने गोदाम में रखा था।
दिन दहाड़े की थी चोरी
14 अक्टूबर को दोपहर लगभग 2 से 3 बजे के बीच दुकान के कर्मचारी महादेव अतुलकर एवं गुफरान खान ने बारदाना (खड्डा) खरीदने वाले व्यक्ति रवि सुरे के साथ मिलकर गोदाम से साडिय़ों के पार्सल चोरी कर लिए। तीनों ने चोरी की गई साडिय़ों को बारदानों के साथ रवि की गाड़ी में रखकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना के प्रत्यक्षदर्शी दुकान के अन्य कर्मचारी राजा देशमुख, खुवराज कापसे एवं रोहित बचले हैं, जिन्होंने पूरी घटना देखी। चोरी गई साडिय़ों की अनुमानित कीमत लगभग 1,10,000/- (एक लाख दस हजार रुपये) है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही थाना कोतवाली पुलिस ने अपराध क्रमांक 996/2025 धारा 303(2), 306, 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण दर्ज कर त्वरित कार्रवाई प्रारंभ की।
एसपी के निर्देश में की त्वरित कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन द्वारा जिले में दीपावली पर्व के मद्देनज़र व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के पालन में थाना कोतवाली पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों महादेव अतुलकर, गुफरान खान, रवि सुरे को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। दीपावली के त्यौहार को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बैतूल वीरेंद्र जैन ने जिले के सभी व्यापारियों एवं दुकानदारों से अपील की है कि वे अपने दुकानों एवं गोदामों में रखे सामान को सुरक्षित रखें, सीसीटीवी कैमरों को सक्रिय रखें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। एएसआई के.के. बाथरे एवं थाना कोतवाली पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।
Leave a comment