Murder: चिचोली (बैतूल)। जिले के चिचोली थाना क्षेत्र के ग्राम आलमपुर में सोमवार को एक महिला का शव खेत के कुएं में उतराता मिला। मृतका की पहचान गोधना निवासी मलनता धुर्वे (40) पत्नी इमरत धुर्वे के रूप में हुई है, जो बीते छह दिनों से लापता थी।
पुलिस के अनुसार शव पूर्व सरपंच पतिराम कुमरे के खेत स्थित कुएं में मिला। ग्रामीणों ने शव को देखकर समाजसेवी डोमा सिंह कुमरे को सूचना दी, जिनके माध्यम से चिचोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली में पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
परिजनों ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 10 बजे मलनता चिचोली जाने की बात कहकर घर से निकली थी। उसके पास मोबाइल फोन था, लेकिन शाम तक वह वापस नहीं लौटी और फोन भी बंद हो गया। परिजनों ने आसपास तलाश की, मगर कोई पता नहीं चला।
छह दिन बाद सोमवार को खेत के कुएं में उसका शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए एक व्यक्ति पर संदेह व्यक्त किया है। ग्रामीणों ने चिचोली क्षेत्र में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताई है और पुलिस से निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी पहलुओं से जांच शुरू कर दी है।
Leave a comment