ग्राम लालवानी जोड़ पर हुई घटना
Injured: बैतूल। जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम लालवानी जोड़ पर बीती रात में रोड पर खड़े गन्ने से भरे ट्रैक्टर से बाइक अचानक टकरा गई जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल घायल को जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है वहीं मृतक के शव पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है पुलिस घटना की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिंटू पिता तनु सलाम उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम भेडीढाना अपने दोस्त संतराम परते उम्र 25 वर्ष निवासी डूडावानी दोनों दोस्त मंगलवार रात 8 बजे के करीब मर्दवाणी से इमलीढाना जा रहे थे तभी रास्ते में लालवानी जोड़ पर रोड पर खड़े गन्ने के ट्रैक्टर से बाइक अचानक टकरा गई जिसमें दोनों ही युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी सूचना पर एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों ही घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद पिंटू को मृत घोषित कर दिया। वहीं संतराम को गंभीर चोटे आने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल मृतक के शव का बुधवार जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है पुलिस घटना की जांच कर रही है।
Leave a comment