Stuntman: सारनी। बगडोना क्षेत्र की सड़कों पर देर रात स्टंटबाज बाइक सवार युवकों का आतंक बढ़ता जा रहा है। जानकारी के अनुसार, लगभग छह बाइक सवार युवक हर रात करीब 11:30 बजे मुख्य सड़कों पर तेज रफ्तार में बाइक चलाते हैं और खतरनाक स्टंट करते हैं। इस लापरवाही के कारण किसी बड़े हादसे की आशंका लगातार बनी हुई है।
गुरुवार रात इन बाइक सवार युवकों ने छिंदवाड़ा जिले की चार बसों के कांच फोड़ दिए, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बसों के नंबर एमपी 28 पी-0270 और एमपी 28 पी-0452 बताए गए हैं, जबकि दो अन्य बसों के नंबरों की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।
बजरंग दल जिला सह मंत्री लक्ष्मीकांत पांडे ने इस संबंध में पाथाखेड़ा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि यह युवक रात में ही नहीं, बल्कि शाम 7 से 8 बजे के बीच भी बगडोना के स्वागत द्वार से लेकर हवाई पट्टी रोड तक खुलेआम तेज रफ्तार में बाइक चलाते देखे जाते हैं।
स्थानीय व्यापारियों के अनुसार, सभी को इन गतिविधियों की जानकारी है, लेकिन विवाद से बचने के कारण कोई सामने नहीं आता। पांडे ने कहा कि अगर अभी कार्रवाई नहीं की गई, तो आने वाले दिनों में ये स्टंटबाज निजी वाहनों और घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि बजरंग दल का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करेगा और बगडोना क्षेत्र में हाई-सिक्योरिटी कैमरे लगाने तथा पुलिस सहायता केंद्र खोले जाने की मांग करेगा।
काफी समय से बगडोना में पुलिस चौकी या सहायता केंद्र स्थापित करने की मांग लंबित है। संगठन का कहना है कि नवागत पुलिस अधीक्षक से मुलाकात के दौरान स्टंटबाज बाइकर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग प्राथमिकता से रखी जाएगी।
Leave a comment