Theft: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में विजन नगर थाना क्षेत्र के मेघदूत नगर स्थित शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की आस्था से खिलवाड़ करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने मंदिर की दानपेटी तोड़कर रुपए चुराने की कोशिश की, जिसकी पूरी वारदात CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
कैमरे में कैद हुई चोरी की घटना
फुटेज में दिखा कि युवक मंदिर के अंदर प्रवेश करता है, पहले भगवान के आगे हाथ जोड़ता है, फिर आसपास देखकर दानपेटी के पास पहुंचता है। वह पहले दानपेटी को तोड़ने की कोशिश करता है और किसी के आने की आहट पर बाहर झांकने जाता है। जब कोई नहीं दिखता तो वह फिर अंदर आता है और दानपेटी में हाथ डालकर मुट्ठीभर रुपये निकालकर जेब में रख लेता है। इसके बाद वह आराम से मंदिर से बाहर निकल जाता है।
आरोपी गिरफ्तार
मंदिर समिति ने घटना की शिकायत विजन नगर पुलिस को दी। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान गणेश कालदाते निवासी रामनगर भमोरी के रूप में की और उसे गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि आरोपी को यह अंदाजा नहीं था कि मंदिर के अंदर ऊपर की ओर CCTV कैमरा लगा है।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। इलाके में इस घटना को लेकर चर्चा है कि “अब चोर भगवान के घर को भी नहीं छोड़ रहे।” चोरी के बाद से मंदिर में अब लगातार किसी न किसी की मौजूदगी रखी जा रही है। इसके साथ ही आसपास के मंदिरों में भी पुजारी और श्रद्धालु सतर्कता बरत रहे हैं।
साभार…
Leave a comment