Saturday , 15 November 2025
Home Uncategorized Assault: बदमाशों ने शराब दुकान में लगाई आग: बोलेरो सवारों ने पेट्रोल फेंककर किया हमला
Uncategorized

Assault: बदमाशों ने शराब दुकान में लगाई आग: बोलेरो सवारों ने पेट्रोल फेंककर किया हमला

बदमाशों ने शराब दुकान में लगाई आग:

सो रहे दो सेल्समैन ने भागकर बचाई जान

Assault: रायसेन (बरेली)। जिले के बरेली थाना क्षेत्र के खरगोन गांव में बुधवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब बोलेरो सवार बदमाशों ने शराब दुकान पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की। दुकान में उस समय दो सेल्समैन सो रहे थे, जो लपटें उठते ही किसी तरह दरवाजा तोड़कर बाहर निकले और जान बचाई।


🔹 CCTV में कैद हुई वारदात

घटना का पूरा घटनाक्रम CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि रात करीब 12 बजे एक सफेद बोलेरो दुकान के बाहर रुकी। उसमें से एक व्यक्ति बोतल में पेट्रोल भरकर दुकान पर फेंकता है। कुछ ही सेकंड में दुकान में आग भड़क उठती है, जिसके बाद सभी बदमाश गाड़ी में बैठकर भाग जाते हैं।


🔹 सेल्समैन की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

दुकान में आग लगने के समय सेल्समैन मनीष कुमार और डब्लू गुप्ता अंदर सो रहे थे। आग की लपटें देखते ही दोनों ने दरवाजा खोला और बाहर भागकर जान बचाई। स्थानीय लोगों ने बाल्टियों और पाइप की मदद से आग बुझाने की कोशिश की और तुरंत पुलिस को सूचना दी।


🔹 मैनेजर ने 1.5 लाख के नुकसान का दावा किया

दुकान के मैनेजर राजीव रघुवंशी ने बताया कि घटना में लगभग 1 से 1.5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इसमें कई शराब की पेटियां, मोबाइल और अन्य सामान जलकर नष्ट हो गए।
उन्होंने बताया कि दुकान लाइसेंसधारी है और समय पर बंद की गई थी। बदमाशों ने दुकान बंद होने के एक घंटे बाद हमला किया।


🔹 पहले कभी नहीं हुई ऐसी घटना

रघुवंशी ने कहा कि इलाके में पहले कभी ऐसी वारदात नहीं हुई थी। बदमाशों की बोलेरो में 6 से 7 लोग सवार थे, लेकिन पेट्रोल फेंकने के लिए एक ही व्यक्ति उतरा। उनका निशाना सेल्समैनों पर था, पर बोतल फेंकते समय वह थोड़ा चूक गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।


🔹 थाना प्रभारी बोले—फुटेज से जांच जारी

बरेली थाना प्रभारी कपिल गुप्ता ने बताया कि CCTV फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि बदमाश बोलेरो से ही आए और उसी में भागे या किसी अन्य वाहन से।
उन्होंने कहा कि “दुकान में बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, हालांकि मैनेजर ने लाखों के नुकसान का दावा किया है।”


📍 पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस ने इस संबंध में आगजनी और जान से मारने के प्रयास का मामला दर्ज किया है। जांच के लिए फोरेंसिक टीम और हाईवे पेट्रोलिंग दल को भी लगाया गया है। पुलिस बदमाशों की पहचान और बोलेरो की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है।

साभार… 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Science Exhibition: विद्यार्थी भाग्यशाली हैं जिन्हें ऐसे शिक्षक मिले हैं: नेहा गर्ग

एलएफएस में विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेले का आयोजन Science Exhibition: बैतूल।...

Shameful: भैंसदेही अस्पताल ‘सर्वश्रेष्ठ’ की दौड़ में, पर हकीकत शर्मनाक

सात डॉक्टर तैनात, ओपीडी में एक भी नहीं! मरीज घंटेभर भटकते रहे...

Conclusion: जिला न्यायालय में विधिक सेवा सप्ताह का समापन

बाइक रैली से फैला जागरूकता का संदेश Conclusion: बैतूल। जिला न्यायालय में...