Accident: रियाद/हैदराबाद | सऊदी अरब में सोमवार देर रात मक्का से मदीना जा रहे भारतीय उमरा यात्रियों की बस एक डीजल टैंकर से टकरा गई, जिसके बाद बस में भीषण आग लग गई। दर्दनाक हादसे में 42 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई। मृतकों में 20 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल हैं, जबकि बस का ड्राइवर अकेला जीवित बचा है।
हादसा मदीना से लगभग 160 किलोमीटर दूर मुहरास के पास भारतीय समयानुसार रात करीब 1:30 बजे हुआ। उस समय ज्यादातर यात्री सो रहे थे, जिससे उन्हें बचने का मौका नहीं मिला।
12 मृतकों की पहचान हुई
पहचान किए गए भारतीयों में शामिल हैं:
अब्दुल मोहम्मद, मोहम्मद मौलाना, सोहेल मोहम्मद, मस्तान मोहम्मद, परवीन बेगम, जकिया बेगम, शौकत बेगम, फरहीन बेगम, जहीन बेगम, मोहम्मद मंजूर, मोहम्मद अली और गौसिया बेगम।
दूतावास ने जारी की हेल्पलाइन
जेद्दा स्थित भारतीय दूतावास ने 24×7 कंट्रोल रूम सक्रिय कर हेल्पलाइन नंबर 8002440003 जारी किया है।
वहीं तेलंगाना सरकार ने भी सचिवालय में कंट्रोल रूम बनाया है, जहां परिजन 79979-59754 और 99129-19545 नंबरों पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं।
तेलंगाना सरकार और ओवैसी सक्रिय
तेलंगाना सरकार ने कहा है कि वह रियाद में भारतीय दूतावास के साथ निरंतर संपर्क में है। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पीड़ितों की पहचान और औपचारिकताओं में हरसंभव सहयोग किया जाए।
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शवों को जल्द भारत लाने और घायलों के इलाज के लिए केंद्र सरकार से कदम उठाने की अपील की है।
विदेश मंत्री का बयान
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि भारतीय दूतावास प्रभावित परिवारों को पूरा सहयोग प्रदान कर रहा है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
साभार…
Leave a comment