Road accident:बैतूल। बैतूल बाजार रोड पर सोमवार देर रात हनुमान मंदिर के सामने हुए भीषण सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार बैतूल बाजार निवासी मोंटी पवार (22) पिता मुन्ना पवार हलवाई अपने दोस्त नितिन गायकवाड के साथ बाइक से बैतूल बाजार की ओर लौट रहा था। इसी दौरान किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन का टायर मोंटी के सिर के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसका सिर गंभीर रूप से कुचल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। नितिन गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल को अस्पताल पहुंचाया, इलाज जारी
राहगीरों की मदद से घायल नितिन को बड़ोरा स्थित गुरुकृपा अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस मौके पर पहुँची, शव जिला अस्पताल भेजा
सूचना पर बैतूल बाजार नगर निरीक्षक अंजना धुर्वे टीम के साथ मौके पर पहुँचीं और शव को जिला अस्पताल भिजवाया। मंगलवार सुबह पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
हेलमेट होता तो बच सकती थी जान: टीआई
टीआई अंजना धुर्वे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हुआ है कि युवक किसी भारी वाहन की चपेट में आया था। उन्होंने कहा—
“अगर मोंटी हेलमेट पहने होता, तो उसकी जान बच सकती थी।”
घर का इकलौता बेटा था मोंटी
मोंटी पेशे से खाना बनाने (हलवाई) का काम करता था और परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी मौत से परिवार में मातम का माहौल है।
अज्ञात वाहन की तलाश में पुलिस
पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के समय सड़क से गुजरे वाहनों की पहचान के लिए पुलिस आसपास के ढाबों और दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
Leave a comment