Assault:आमला। मंगलवार सुबह गीतांजलि रेस्टोरेंट के सामने चाकूबाजी की वारदात में दो सगे भाई घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब छगन राठौर (25) निवासी इतवारी चौक चाय पीने पहुंचे थे।
कैसे हुई घटना?
छगन राठौर ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब 8:30 बजे रेस्टोरेंट में चाय पी रहे थे, तभी गोलू साहू और मोनू राठौर वहां आ गए। गोलू ने पहले गाली-गलौज की और मना करने पर मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान गोलू ने चाकू से छगन के दोनों हाथों के पंजों पर वार किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। चेहरे पर भी चोट आई है। छगन को बचाने पहुंचे उनके छोटे भाई सुजल राठौर को भी चाकू लगा और उसके बाएँ हाथ की उंगली कट गई।
गवाहों ने कराया बचाव
पीयूष राठौर, दीपक भोजेकर और अमित सोनी ने बीच-बचाव कर दोनों भाइयों को बचाया।
पहले से धमकियां मिल रही थीं
छगन के अनुसार, मोनू राठौर रात से ही जान से मारने की धमकी दे रहा था। हमले के बाद जाते-जाते दोनों आरोपियों ने धमकी दी कि पुलिस में रिपोर्ट की तो जान से खत्म कर देंगे।
पुलिस कार्रवाई
फरियादी की शिकायत पर आमला पुलिस ने आरोपियों गोलू साहू और मोनू राठौर के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Leave a comment