Suicide: बैतूल | बैतूल के बडोरा स्थित द्वारका नगर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां रहने वाले 45 वर्षीय सुदर्शन पिता धनराज प्रजापति ने शुक्रवार सुबह सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। सुदर्शन की सदर बाजार में चाय की दुकान थी, लेकिन पिछले दो महीनों से दुकान बंद पड़ी हुई थी।
परिजनों ने बताया कि दुकान नहीं चलने और लगातार बढ़ते कर्ज के कारण सुदर्शन लंबे समय से मानसिक तनाव में थे। उनके भाई श्यामसुंदर प्रजापति के अनुसार, सुदर्शन उधारी लेकर दुकान को फिर से खड़ा करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन आर्थिक हालत में सुधार नहीं हो रहा था। इसी वजह से वे कई दिनों से निराश और परेशान नजर आ रहे थे।
घटना के समय सुदर्शन की पत्नी और 10 वर्षीय बेटा घर में ही मौजूद थे। सल्फास खाने के कुछ समय बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजन तुरंत उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, मृतक का भाई बैतूल कोर्ट में लिपिक के पद पर कार्यरत है।
Leave a comment