कल रात से थे दोनों लापता,परिजनों ने पुलिस में की थी शिकायत
बैतूल। बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के बयावाड़ी गांव में एक खेत के कुएं में नगर परिषद बैतूल बाजार की महिला कर्मचारी और पुरुष कर्मचारी केशव कुएं में मिले हैं। एसडीआरईएफ की टीम ने रेस्क्यू कर दोनों शव बाहर निकाले। कल रात से दोनों लापता थे । दोनों के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज की थी पुरुष कर्मचारी के मोबाइल से लोकेशन ट्रेस हुई।
बैतूल बाजार थाना प्रभारी अंजना धुर्वे ने बताया कि रजनी डूंडेले उम्र 48 साल और मिथुन पवार उम्र 29 साल दोनों के शव कुएं में मिले है। दोनों नगर परिषद बैतूल बाजार में कर्मचारी थे कल रात दोनों के परिजनों ने बैतूल बाजार थाने में उनकी गुमशुदगी की दर्ज कराई थी।

बताया जा रहा है कि जब दोनों घर से लापता हुए तो परिजनों ने सीसीटीवी फुटेज देखे जिसमें दोनों साथ में जाते हुए दिखे । महिला अपना मोबाइल घर पर छोड़ कर गई थी। मिथुन अपना मोबाइल लेकर गया था। पुलिस ने उसके मोबाइल से लोकेशन ट्रेस की तो उनकी लोकेशन
बयावाड़ी गांव के खेत में मिली।
पुलिस ने रात में ही लोकेशन पर जाकर देखा तो वहां खेत के कुएं में महिला की लाश महिला का शव तैरते हुए दिखा। आज सुबह एसडीआरईएफ की टीम ने रेस्क्यू कर दोनों के शव कुएं से बाहर निकाले पुलिस घटना की जांच कर रही है।
Leave a comment