Big decision: भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रदेश के शिक्षकों के हित में बड़ा निर्णय लिया गया। कैबिनेट ने शिक्षकों की वेतन वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिससे मध्यप्रदेश के करीब 1 लाख शिक्षक लाभान्वित होंगे।
कैबिनेट के फैसले के अनुसार, जिन शिक्षकों ने 35 वर्ष की सेवा पूरी कर ली है, उन्हें चौथे वेतनमान का लाभ दिया जाएगा। इस निर्णय से संबंधित शिक्षकों के वेतन में 2000 से 6000 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी।
सरकार का मानना है कि लंबे समय तक सेवा देने वाले अनुभवी शिक्षकों को आर्थिक प्रोत्साहन देना जरूरी है, ताकि शिक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ हो सके। यह निर्णय लंबे समय से शिक्षकों की मांग रही थी, जिसे अब सरकार ने स्वीकार कर लिया है। कैबिनेट बैठक में लिए गए अन्य प्रस्तावों की जानकारी अलग से जारी की जाएगी।
साभार…
Leave a comment