करबला घाट पुल के भूमिपूजन अवसर पर बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
Bhoomi Pujan program: बैतूल। प्रदेश में बैतूल आदर्श जिले के रूप में पहचाना जाता है। क्योंकि यहां सभी जनप्रतिनिधि मिलकर विकास कार्य कराते हैं। आज बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने जा रही है और बैतूल से इंदौर, परतवाड़ा को जोडऩे वाले मार्ग पर करबला घाट के पुल पर 18 करोड़ की लागत से पुल निर्माण का भूमिपूजन किया जा रहा है। इस पुल के बनने के बाद आवागमन की सुविधाएं बढ़ जाएंगी। उक्त आशय के विचार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं बैतूल के विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए।
श्री खण्डेलवाल ने आगे कहा कि बैतूल के विकास को लेकर विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं जिसमें जिला पंचायत के माध्यम से एक बड़ा काम्प्लेक्स बनाया जा रहा है। आने वाले समय में बैतूल प्रदेश का अग्रणी जिला बने इसको लेकर कई योजनाएं बनाई जा रही हैं। उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल को लेकर कहा कि 2013 से 2018 के समय मैं विधायक था तो सिंचाई के लिए डैम बनवाए गए। आने वाले समय में पेयजल को लेकर फेज 2 और बैतूल बाजार और आठनेर में जो भी काम जरूरी है वो कराए जाएंगे। बैतूल शहर को महानगर की तर्ज पर विकसित करने के लिए बडोरा सहित तीन-चार गांवों को बैतूल शहर से जोड़ा जाएगा।
कृषि महाविद्यालय के लिए हो रहे प्रयास
श्री खण्डेलवाल ने बैतूल विधानसभा क्षेत्र के विकास में और भी कई कार्य करने की बात करते हुए कहा कि बैतूलबाजार के कृषि विज्ञान केंद्र को कृषि महाविद्यालय में बदलने का कार्य किया जाना है। बैतूल शहर में ड्रैनेज की समस्या से निजात दिलाने के लिए केंद्र सरकार से 100 करोड़ रुपए की राशि मिले ऐसा प्रयास किया जा रहा है। बैतूल को विकसित करने की पूरी तैयारी है। रोजगार, पर्यटन, सिंचाई, पुल, पुलिया, रोड, खेलकूद हर क्षेत्र में काम करेंगे। मध्यप्रदेश और केंद्र सरकार के सहयोग से पूरे करेंगे।

18.43 करोड़ से बनेगा पुल

गौरतलब है कि लंबे समय से इस पुल की मांग हो रही थी। इस पुल की प्रशासकीय लागत 18.43 करोड़ रुपए तथा तकनीकी लागत 10.80 करोड़ रुपए निर्धारित की गई है। 100 मीटर लंबा और 18.50 मीटर चौड़ा यह पुल 4 लेन का होगा। निर्माण कार्य को 18 माह की अवधि में पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। बारिश के मौसम में माचना नदी उफान पर होने से आवागमन बाधित हो जाता है, जिससे आम नागरिकों के साथ ही व्यापार और परिवहन भी प्रभावित होता है। पुल बनने के बाद बैतूल शहर की सीधी कनेक्टिविटी हरदा-इंदौर नेशनल हाईवे और भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे से हो जाएगी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में मैं हूं प्रस्तावक: डीडी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री एवं बैतूल के सांसद दुर्गादास उइके ने कहा कि भाजपा के सरकार में आने के बाद विकास की गति तेज हो गई है। सभी क्षेत्रों में विकास किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पूरे जिले का विकास बैतूल के विकास कार्यों में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं विधायक बैतूल हेमंत खण्डेलवाल का विशेष योगदान है। वहीं यह भी बताया कि मैं आज संक्षिप्त भाषण दे रहा हूं क्योंकि मुझे चार बजे हवाई जहाज से दिल्ली जाना है जहां मैं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में शामिल होऊंगा।
यह थे मौजद
इनमें विधायकों में महेंद्र ङ्क्षसह चौहान, चंद्रशेखर देशमुख, डॉ. योगेश पंडाग्रे, एवं श्रीमती गंगाबाई उइके, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार, उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पंवार, पूर्व विधायक शिवप्रसाद राठौर, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर, जनपद पंचायत बैतूल की अध्यक्ष इमलाबाई जावलकर, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बबला शुक्ला, अनिल कुशवाह, बैतूलबाजार नगर परिषद अध्यक्ष दुर्गावती वर्मा, चिचोली नगर परिषद अध्यक्ष वर्षा रितेश मालवीय, नपा उपाध्यक्ष महेश राठौर, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ममता मालवीय, मंडल अध्यक्ष विक्रम वैद्य, विकास मिश्रा, नितिन बारस्कर, महेश्वर सिंह चंदेल, उमाशंकर पटेल सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री कमलेश सिंह ने किया। आभार भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पंवार ने किया।
Leave a comment