इंदौर फोरलेन पर हुआ हादसा
Accident: बैतूल। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक ट्रेवलर वाहन रैलिंग में घुस गया और रैलिंग इस वाहन के आरपार हो गई। यह वीडियो बैतूल- इंदौर का बताया जा रहा है। घटना को लेकर बताया गया कि फोरलेन पर एक अज्ञात लडक़ी बाइक चला रही थी उसके पीछे कोई पुरूष बैठा था। बाइक अनियंत्रित होकर गलत दिशा में चली गई जिसके कारण यह हादसा हुआ है हालांकि इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं हुई है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के खेड़ी चौकी में आने वाले दनोरा गांव के पास फोरलेन पर ट्रेवलर वाहन बाइक सवार लडक़ी को बचाने के चक्कर में सडक़ के किनारे लगी रैलिंग से टकरा गई और यह रैलिंग वाहन के आरपार हो गई। आगे से पीछे तक रैलिंग फंसी हुई थी। ट्रेवलर के चालक राहुल सिंह परिहार ने इस वीडियो के माध्यम से बताया कि यह ट्रेलवर पीथमपुर से उड़ीसा जा रही थी। सडक़ पर एक काले रंग की बाइक लडक़ी चला रही थी उसके पीछे कोई पुरूष बैठा था। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग जैसी हरकतें चल रही थी इसी के चलते बाइक अनियंत्रित हो गई और गलत दिशा में मुड़ गई। श्री परिहार ने बताया कि बाइक को बचाने के चक्कर में उन्होंने ट्रेवलर को रैलिंग तरफ मोड़ दिया जिसके कारण यह घटना घटी।
वहीं एक और प्रत्यक्षदर्शी ने इसी वीडियो में बताया कि लडक़ी खेड़ी तरफ से बाइक चलाते हुए आ रही थी। उसके पीछे एक पुरूष बैठा था। बाइक गलत तरीके से चल रही थी जिसके कारण वो भी बाल-बाल बचे। प्रत्यक्षदर्शियों ने इस घटना को लेकर नाराजगी जताई है, हालंाकि खेड़ी चौकी प्रभारी राकेश सरेआम से सांध्य दैनिक बैतूलवाणी ने चर्चा की तो उन्होंने बताया कि घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं कराई गई है। अगर शिकायत आती है तो इसकी जांच की जाएगी।
Leave a comment