Accident: भैंसदेही। भैंसदेही ब्लॉक के एकलव्य आदिवासी बालक छात्रावास में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां 7वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र साहित्य परते की सीढ़ियों से गिरने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई।
हादसा कैसे हुआ
जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम खेलते समय साहित्य परते दूसरी मंजिल की सीढ़ियों से अचानक नीचे गिर पड़ा। गिरने से उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। तत्काल छात्र को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे भोपाल एम्स रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई।
प्रशासन और विभाग की कार्रवाई
साहित्य परते एकलव्य आवासीय विद्यालय में कक्षा 7वीं का छात्र था और छात्रावास में रहकर पढ़ाई करता था। हादसे की सूचना मिलते ही छात्रावास प्रबंधन और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी जांच शुरू कर दी है।
जांच जारी
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और यह जांच की जा रही है कि हादसा लापरवाही का नतीजा था या अचानक घटी दुर्भाग्यपूर्ण घटना।
साभार…
Leave a comment