कन्नौज के पास रेत से भरे डंपर की टक्कर से 1 घायल
Accidents: चिचोली। बीती रात बैतूल इंदौर नेशनल हाईवे के कन्नौज के पास रेत से भरे डंपर ने कार को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में चिचोली तहसील के चिरापाटला निवासी प्रमोद उर्फ लड्डू आर्य की पत्नी एवं 17 वर्षीय बेटे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दुर्घटना में लड्डू आर्य को भी चोंटे आई है जिनका फिलहाल इंदौर में इलाज जारी है।

जानकारी के मुताबिक हादसा कल रात 10:00 बजे के आसपास घटित हुआ। लड्डू आर्य अपनी बेटी को इंदौर छोडऩे के लिए परिवार सहित गए थे। वापसी के समय कन्नौज के पास रेत से भरे डंपर ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में उनकी पत्नी लक्ष्मी आर्य उम्र 38 साल एवं पुत्र चेतन आर्य 17 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। चैतन्य चिचोली के महर्षि दयानंद इंग्लिश स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र था।

Leave a comment