Action: बैतूल। कलेक्टर के निर्देश पर चिचोली ब्लॉक अंतर्गत चिरापाटला गांव में नेशनल हाईवे के किनारे अवैध रूप से डंप की गई रेत पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद खनिज और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। निरीक्षण में भारी मात्रा में रेत का अवैध भंडारण पाया गया।
👮 संयुक्त टीम की कार्यवाही
इस कार्रवाई का नेतृत्व खनिज अधिकारी वीरेंद्र वसिष्ठ ने किया। उनके साथ चिचोली तहसीलदार डाली रैकवार, पटवारी और खनिज विभाग की टीम मौजूद रही। अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण कर मौके पर पंचनामा तैयार किया और रेत के ढेर की मापजोख करवाई।
🏞️ अवैध खनन की पुष्टि
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह रेत पास के नदी क्षेत्र से अवैध खनन कर यहां डंप की गई थी। प्रशासनिक कार्रवाई के चलते मौके पर अवैध रेत परिवहन और भंडारण की पुष्टि हुई है।
⚖️ सख्ती से माफियाओं में खौफ
खनिज विभाग और राजस्व अमले की इस कार्यवाही से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है। चिचोली क्षेत्र में इससे पहले भी अवैध रेत खनन और भंडारण की शिकायतें आती रही हैं, लेकिन इस बार कलेक्टर के सख्त निर्देशों के बाद ज़मीनी कार्रवाई की गई।
🔎 लगातार अभियान जारी
तहसीलदार डाली रैकवार ने कहा कि राजस्व विभाग इस तरह की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखे हुए है। जिले में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
साभार…
Leave a comment