RTO अनुराग शुक्ला की अगुवाई में बस स्टैंड और NH-47 पर कार्रवाई, 8 बसों पर चालान
Action :बैतूल। देशभर में स्लीपर बसों में आग लगने की हालिया घटनाओं को देखते हुए परिवहन विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। इसी कड़ी में बैतूल RTO अनुराग शुक्ला ने शुक्रवार देर रात शहर से गुजरने वाली दर्जनों स्लीपर बसों की गहन जांच की। यह कार्रवाई यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई।
बस स्टैंड और तितली चौराहे पर चला जांच अभियान
जांच अभियान बैतूल बस स्टैंड और भोपाल–नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-47) पर स्थित तितली चौराहे के पास चलाया गया। इस दौरान अधिकारियों ने बसों की
- सुरक्षा व्यवस्थाओं
- परमिट की वैधता
- अग्निशमन उपकरणों (फायर एक्सटिंग्विशर)
की बारीकी से जांच की।
8 बसों में फायर सेफ्टी में कमी
जांच के दौरान आठ स्लीपर बसों में निर्धारित मानकों से कम क्षमता वाले अग्निशमन यंत्र पाए गए। परिवहन विभाग ने इन बसों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। इसके अलावा, एक बस का परमिट उल्लंघन पाए जाने पर उसके विरुद्ध भी नियमानुसार कार्रवाई की गई।
रात 1 बजे तक चला अभियान
RTO अनुराग शुक्ला ने बताया कि यह जांच अभियान रात 1 बजे तक जारी रहा। सख्त कार्रवाई के बाद बस संचालकों में सुरक्षा मानकों को लेकर सतर्कता देखी गई है।
कई राज्यों की बसें गुजरती हैं बैतूल से
गौरतलब है कि बैतूल से होकर राजस्थान, गुजरात, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों की ओर प्रतिदिन बड़ी संख्या में स्लीपर बसें गुजरती हैं। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग द्वारा अब जांच को और अधिक सख्त किया जा रहा है।
साभार…
Leave a comment