प्रकरणों के समय सीमा में निराकरण को लेकर नाराजगी
Advocate Strike – बैतूल – अधिवक्ताओं ने 25 प्रकरणों को लेकर समयबद्ध सीमा में निराकरण को लेकर 11 दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी है। सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि जिला न्यायालय एवं अधीनस्थ न्यायालय में 25 प्रकरणों को लेकर समयबद्ध सीमा में निराकरण करने के उद्देश्य से प्रकरणों का ताबड़तोड़ निराकरण किया जा रहा है जिससे पक्षकारों का अहित होकर उन्हें एक माह में कई बार पेशियों पर उपस्थित होना पड़ रहा है जिससे पक्षकारों पर आर्थिक बोझ बढऩे के साथ-साथ उचित न्याय नहीं मिल पा रहा है।
इसके अलावा पक्षकारों के लिए पैरवी कर रहे अधिवक्तागणों पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। इस संबंध में शासन से पिछले 2-3 वर्षों से लगातार अधिवक्तागण उनके लिए प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग कर रहे हैं। शासन ने इस पर भी अमल नहीं किया गया है जिससे अधिवक्तागणों में असुरक्षा एवं भय का माहौल बना हुआ है। अधिवक्तागणों ने 15 मार्च से 25 मार्च तक अपनी मांगों को लेकर न्यायालयों में पैरवी नहीं करने का निर्णय लिया है।
Leave a comment