Sunday , 13 July 2025
Home Uncategorized Alert: मध्यप्रदेश में मानसूनी कहर: 17 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट
Uncategorized

Alert: मध्यप्रदेश में मानसूनी कहर: 17 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट

मध्यप्रदेश में मानसूनी कहर: 17 जुलाई

कई जिलों में बाढ़ के हालात, 11 की मौत, 300+ का रेस्क्यू

Alert: भोपाल | मध्यप्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है और इसका असर प्रदेशभर में तबाही के रूप में देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने 17 जुलाई तक लगातार भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जबकि अगले 24 घंटे में प्रदेश के 33 जिलों में अचानक बाढ़ (फ्लैश फ्लड) का खतरा बताया गया है।

मंडला बना सर्वाधिक प्रभावित जिला, 7 की मौत

प्रदेश में अब तक सबसे ज्यादा नुकसान मंडला में दर्ज किया गया है। भारी बारिश से 300 मकानों को नुकसान, कई पुल और सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं। अब तक 7 लोगों की मौत, 2 लापता और 312 लोगों को रेस्क्यू कर राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया है।


ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में हालात बिगड़े, दतिया में तीन बच्चियों की मौत

ग्वालियर-चंबल संभाग में लगातार बारिश से ग्वालियर, दतिया और शिवपुरी में बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं।

  • दतिया में निर्माणाधीन तालाब में डूबने से तीन नाबालिग बच्चियों की मौत हो गई।
  • शहडोल में मकान गिरने से 80 वर्षीय पुजारी की मौत
  • छतरपुर में नदी का जलस्तर बढ़ने से 5 लोग खेत में फंसे, जिनमें से एक का रेस्क्यू कर लिया गया।

सड़कें बंद, नेताओं तक के घरों में घुसा पानी

  • सतना जिले के मैहर मार्ग पर तीन फीट से ज्यादा पानी भर जाने के कारण यातायात पूरी तरह बंद है।
  • रीवा में बीजेपी विधायक नागेंद्र सिंह के घर में पानी घुसा।
  • चित्रकूट स्थित एमपी टूरिज्म की होटल में भी 4-5 फीट तक पानी भर गया।
  • रायसेन के स्टेट हाईवे 44 पर 8 फीट तक पानी बह रहा है।

डैम के गेट खोले गए, निचले इलाकों में अलर्ट

  • शहडोल के ब्यौहारी में रिकॉर्ड 9.8 इंच बारिश हुई।
  • बाणसागर, बरगी, जोहिला, रनगुवां और हरसी डैम के गेट खोल दिए गए हैं।
  • ग्वालियर-शिवपुरी के 20 गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।

अगले तीन दिन भारी, सिस्टम सक्रिय

मौसम विभाग ने बताया कि:

  • एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन,
  • एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस,
  • और दो ट्रफ लाइनें मध्यप्रदेश के ऊपर सक्रिय हैं।
    इनकी वजह से कम से कम तीन दिन तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

अलर्ट जिलों की सूची:

13 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट (अति भारी बारिश):

बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगौन, झाबुआ, धार, रतलाम, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी

13 जुलाई को यलो अलर्ट (भारी बारिश):

भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, दतिया, भिंड, सतना, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पन्ना, सागर

14 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट:

अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन (8 इंच तक बारिश संभव)


33 जिलों में फ्लैश फ्लड का खतरा

🔹 पूर्वी मध्यप्रदेश:

अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, छतरपुर, दमोह, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, सागर, सतना, सिवनी, शहडोल, सीधी, उमरिया

🔹 पश्चिमी मध्यप्रदेश:

आगर-मालवा, अशोकनगर, बैतूल, भोपाल, देवास, धार, गुना, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, श्योपुर, शिवपुरी, उज्जैन, विदिशा, मंदसौर, नीमच, होशंगाबाद


🌧 स्थिति गंभीर, प्रशासन अलर्ट पर

राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने NDRF, SDRF और पुलिस बलों को अलर्ट मोड में रखा है। निचले इलाकों के नागरिकों को सावधानी बरतने, अनावश्यक यात्रा से बचने और आपातकालीन नंबरों पर संपर्क बनाए रखने की अपील की गई है।

साभार… 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Impact of the news: सीएमएचओ की संवेदनशीलता:अस्पताल में हुई सफाई

बैतूलवाणी की खबर का असर Impact of the news:बैतूल। वर्षाकाल को संक्रमणकाल...

Verification: वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन में सामने आए कई देश के लोग

सिब्बल ने कहा- चुनाव आयोग सरकार की कठपुतली Verification: नई दिल्ली(ई-न्यूज)। बिहार...

Explosion: मोबाइल बैटरी में विस्फोट से छात्र घायल

बच्चे का हाथ हुआ फैक्चर, उंगलियां टूट कर हुई अलग Explosion: झल्लार।...

Body: नाले में युवक का शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

Body:बैतूल | खेड़ी सावलीगढ़ | जिले के खेड़ी सावलीगढ़ क्षेत्र में शुक्रवार...