Alert: भोपाल। मध्य प्रदेश में इस समय छह मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं और मानसून द्रोणिका प्रदेश से होकर गुजर रही है। इसके चलते विभिन्न जिलों में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को ग्वालियर, चंबल, रीवा, शहडोल और उज्जैन संभाग के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
24 जिलों में अलर्ट
अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, भिंड, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, मैहर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, आगर मालवा, देवास, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर और उज्जैन जिलों में आज और कल भारी वर्षा हो सकती है।
गुरुवार तक की बारिश
गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे तक शिवपुरी में 30 मिमी, गुना 25, रतलाम 23, सागर 22, मंडला 15, रायसेन 13, भोपाल 12, पचमढ़ी 11, मलाजखंड 8, सिवनी 7, छिंदवाड़ा 6, इंदौर 5, बैतूल व उमरिया 4, नर्मदापुरम 3, जबकि दतिया, ग्वालियर, उज्जैन और दमोह में 2 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
सक्रिय मौसम प्रणालियां
- मानसून द्रोणिका: जैसलमेर, कोटा, दतिया, सीधी, रांची, बांकुरा, दीघा से बंगाल की खाड़ी तक फैली।
- चक्रवात: पश्चिमोत्तर मध्य प्रदेश व कच्छ क्षेत्र में ऊपरी हवाओं में बना।
- अपतटीय द्रोणिका: गुजरात से महाराष्ट्र तक।
- शियर जोन: मध्य प्रदेश के मध्य में सक्रिय।
- पूर्वी भारत में भी ऊपरी चक्रवात: पश्चिम बंगाल और ओडिशा क्षेत्र में।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इन प्रणालियों के चलते प्रदेश में बारिश का सिलसिला अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा।
शिवपुरी में हादसे
लगातार बारिश से शिवपुरी जिले में नदी-नाले उफान पर आ गए। कोलारस के पहाड़ाखुर्द में नाले पर बना रपटा डूब गया। इस दौरान शिवपुरी से कदवाया जा रही एक बस रपटे के बीच में फंस गई। ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर से बस को निकाला गया।
इसी तरह ग्राम बेरखेड़ी डोंगरपुर में उफनते नाले को पार करते समय तीन बाइक सवार बह गए, हालांकि स्थानीय लोगों ने समय रहते उन्हें बचा लिया।
साभार…
Leave a comment