12 जिलों में ढाई से साढ़े 4 इंच तक पानी गिरने की संभावना
Alert: भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार सक्रिय दो स्ट्रांग सिस्टम के कारण तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने शनिवार को इंदौर, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग के 19 में से 12 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें आलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा शामिल हैं। अगले 24 घंटे में इन जिलों में ढाई से साढ़े 4 इंच तक बारिश हो सकती है।
क्यों बरस रहे बादल
मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक के अनुसार –
- प्रदेश से एक मानसून ट्रफ गुजर रही है।
- इसके अलावा एक अन्य ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी एक्टिव है।
इन्हीं कारणों से शुक्रवार को कई जिलों में बारिश दर्ज हुई और शनिवार को भी यह सिस्टम सक्रिय रहेगा।
शुक्रवार को सिवनी और इंदौर में आधा इंच, वहीं नर्मदापुरम, पचमढ़ी, इटारसी-पिपरिया, धार के पीथमपुर, बैतूल और टीकमगढ़ में अच्छी बारिश दर्ज की गई।
बारिश का आँकड़ा
- अब तक प्रदेश में 36.5 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य तौर पर इस समय तक 30 इंच होनी चाहिए थी। यानी 6.5 इंच ज्यादा पानी गिर चुका है।
- केवल 0.5 इंच और बारिश होते ही इस बार का सीजन का कोटा पूरा हो जाएगा।
- पिछली बार प्रदेश में 44 इंच से ज्यादा बारिश हुई थी।
सबसे ज्यादा और सबसे कम बारिश वाले जिले
📍 सबसे ज्यादा बारिश वाले जिले
- गुना : 54.5 इंच
- मंडला : 53.8 इंच
- अशोकनगर : 50.9 इंच
- शिवपुरी : 50.7 इंच
- श्योपुर : 50.3 इंच
📍 सबसे कम बारिश वाले जिले (ज्यादातर इंदौर संभाग)
- इंदौर : 18.7 इंच
- खरगोन : 19.8 इंच
- बड़वानी : 21.4 इंच
- खंडवा : 21.5 इंच
- बुरहानपुर : 22.7 इंच
अगले तीन दिन सतर्क रहने की जरूरत
मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विशेषकर निचले इलाकों और नदी-नालों के आसपास रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
साभार…
Leave a comment