Announcement: आगर मालवा। मुख्यमंत्री मोहन यादव रक्षाबंधन के मौके पर शनिवार को आगर मालवा पहुंचे। कोतवाली थाने के पीछे स्थित खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने लाड़ली बहनों से राखी बंधवाई, मिठाई खिलाई और झूला झुलाया। इस दौरान सीएम ने भाईदूज से लाड़ली बहना योजना की मासिक राशि 1250 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये करने की घोषणा की।
सीएम ने कहा, “जब योजना शुरू हुई थी तब राशि 1000 रुपये थी, जिसे हमने बढ़ाकर 1250 किया। अब भाईदूज से यह 1500 रुपये हो जाएगी और आगे इसे 3000 रुपये प्रतिमाह तक ले जाएंगे। कांग्रेस कहती थी कि योजना बंद हो जाएगी, लेकिन हम इसे कभी बंद नहीं करेंगे और बहनों के खाते में हर महीने सीधे पैसा भेजते रहेंगे।”
कांग्रेस पर सीधा हमला
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “कांग्रेस के जमाने में नारी शक्ति योजना नहीं थी, उज्ज्वला गैस कनेक्शन बड़े लोगों को मिलता था और पक्के मकान बनाने में कांग्रेस जीरो थी। कांग्रेस ने देश को कुछ नहीं दिया, बल्कि आपातकाल लगाया और विरोधियों को जेल में डाला।”
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेता सेना, सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं करते और हर मुद्दे पर सबूत मांगते हैं। “जनता इनके खिलाफ है, लेकिन चुनाव आयोग को दोष देते हैं। इन्हें जनता का दिल जीतना होगा और सनातन संस्कृति पर विश्वास जताना होगा,” उन्होंने कहा।
बैजनाथ महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना
सीएम मोहन यादव ने कार्यक्रम से पहले 13वीं शताब्दी के ऐतिहासिक बैजनाथ महादेव मंदिर में भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। उन्होंने प्रार्थना की कि “बाबा बैजनाथ की कृपा हर घर-आंगन में बनी रहे, सुख, समृद्धि और खुशहाली आए।”
साभार..
Leave a comment