Friday , 18 July 2025
Home Uncategorized Arrested: डाकघर में आरडी के पैसे पर डाला था डाका
Uncategorized

Arrested: डाकघर में आरडी के पैसे पर डाला था डाका

डाकघर में आरडी के

दो साल बाद उप डाकपाल को किया गिरफ्तार


Arrested: बैतूल। लोगों के साथ धोखाधड़ी कर उनकी मेहनत की कमाई को डकारने वाला डाक घर के उप डाकपाल दो वर्षों से फरार चल रहा था। पुलिस ने फरारी काट रहे उपडाक पाल को गिरफ्तार कर लिया था। लोगों के बचत खाते और आरडी की राशि को हड़पने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि पुलिस ने दो साल पहले डाक घर में गबन और धोखाधड़ी को अंजाम देने वाले फरार उप डाकपाल को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली पुलिस के अनुसार फरियादी राजेन्द्र पवार पिता गणेश प्रसाद पवार, उम्र 55 वर्ष, निवासी शास्त्री वार्ड, सदर बैतूल द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि माधुरी गावंडे पति योगेश गावंडे, उम्र 35 वर्ष, निवासी भग्गूढाना, गंज बैतूल, योगेश गावंडे पिता सीताराम गावंडे, उम्र 39 वर्ष, निवासी भग्गूढाना, गंज बैतूल, अनिल कुमार पांसे उक्त तीनों द्वारा फरियादी एवं अन्य खाताधारकों के साथ मिलकर डाकघर के बचत खातों व आरडी खातों से लगभग 5,69,000/-रु. की धोखाधड़ी एवं गबन किया गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 900/2023 धारा 420, 409, 120-बी भादंवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
शहर में आमजन के साथ हो रही आर्थिक धोखाधड़ी की बढ़ती घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन. झारिया द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे ऐसे प्रकरणों में संलिप्त आरोपियों की तत्काल तलाश कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। उक्त निर्देशों के पालन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी बैतूल सुनील लाटा के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी उपडाकपाल अनिल कुमार पिता फागूलाल पांसे, उम्र 48 वर्ष, निवासी गौतम नगर, चक्कर रोड, बैतूल को कल को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। प्रकरण के अन्य आरोपी माधुरी गावंडे एवं योगेश गावंडे पूर्व में गिरफ्तार हो चुके हैं। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया, एसआई पंचम सिंह उइके, प्रधान आरक्षक 185 अरविंद सिंह, एवं आरक्षक 56 नितिन चौहान की विशेष भूमिका सराहनीय रही।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Prepaid Electricity: मप्र में अगस्त से प्रीपेड बिजली, सरकारी कार्यालयों में शुरुआत

Prepaid Electricity:इंदौर: मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अगस्त 2025 से...

Prepaid Electricity: मप्र में अगस्त से प्रीपेड बिजली, सरकारी कार्यालयों में शुरुआत

Prepaid Electricity: इंदौर: मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अगस्त 2025...

Successful test: लद्दाख में ‘आकाश प्राइम’ का सफल परीक्षण, भारत की वायु रक्षा प्रणाली को मिली नई ताकत

Successful test: नई दिल्ली: भारत ने आत्मनिर्भर रक्षा निर्माण की दिशा में...