घायल अवस्था में परिजनों ने कराया भर्ती, भोपाल रेफर
Assault: बैतूल। आपस दोस्त दो युवकों ने पहले बैठकर साथ में शराब पी और शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। विवाद के बाद एक युवक ने दूसरे पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे उसके पेट और पीठ पर गंभीर घाव लगे हैं। चाकू के वार से घायल की पेट से अंतड़ियां निकल गई है। उसे गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां से उसे भोपाल रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी राहुल वरवड़े को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच कर रही है।
बाहर गई युवक की आंतें
गंज थाना प्रभारी अरविंद कुमरे ने बताया कि आरोपी राहुल वरवड़े (32) ने देवेंद्र आदमने (35) पर चाकू से हमला किया। देवेंद्र कोलगांव का रहने वाला है और वर्तमान में शंकर नगर भग्गुढाना में रहता है। हमले में देवेंद्र के पेट और पीठ पर गंभीर चोट आई है। उसकी आंतें तक बाहर निकल गईं।
परिजनों ने पहुंचाया अस्पताल
घायल देवेंद्र लहूलुहान हालत में पैदल ही गोयल फैक्ट्री तक पहुंचा। वहां उसे परिजन मिले। परिजनों ने 108 एंबुलेंस की मदद से उसे बैतूल जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए भोपाल रेफर कर दिया।
ड्राइवरी करता है पीड़ित
पुलिस ने आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, राहुल पहले जिला अस्पताल में स्वीपर का काम करता था। वहीं पीडि़त देवेंद्र ड्राइवरी करता है। दोनों के बीच शनिवार रात्रि में किसी बात को लेकर रेलवे स्टेशन के पास कहासुनी हो गई थी। इसके बाद शराब के नशे में राहुल ने यह वारदात को अंजाम दिया।
Leave a comment