कैंसर के खतरे से बचने का दिया संदेश
Awareness tour: बैतूल। प्लास्टिक के बढ़ते उपयोग से होने वाले नुकसान को देखते हुए शिवम् सेवा समिति के तत्वाधान में शनिवार को दोपहर 2 बजे शहर में एक विशाल जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से समिति के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने सभी प्रतिष्ठानों पर जाकर लोगों को गुलाब का फूल भेंट कर हाथ जोडक़र प्लास्टिक के गिलास, चम्मच, कटोरी, पन्नी और थर्माकोल के उपयोग को बंद करने की अपील की। इस जागरूकता रैली में समाजसेवी, डॉक्टर, पत्रकार, व्यापारी एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए। यह जागरूकता यात्रा लल्ली चौक से सीमेंट रोड, थाना चौक, बस स्टैंड, गंज, अंबेडकर चौक होते हुए वापस लल्ली चौक पहुंची, जहां यात्रा का समापन हुआ।
समिति ने विशेष रूप से आग्रह किया कि सभी अपने घरों में शादी, जन्मदिन और अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में प्लास्टिक के चम्मच, गिलास, कटोरी के बजाय लकड़ी के चम्मच, कागज और पत्तों से बने दोने व गिलास का ही उपयोग करें।

शिवम सेवा समिति के सुनील शर्मा एवं राकेश रक्कू शर्मा ने बताया कि समिति ने मैरिज लॉन संचालकों से भी अपील की कि वे अपने परिसर में प्लास्टिक सामग्री का उपयोग पूरी तरह से बंद करें। इस अवसर पर नागरिकों से यह अनुरोध किया गया कि सप्ताह में एक दिन मोबाइल उपवास रखें, ताकि सामाजिक सरोकार और पर्यावरण के प्रति जागरूकता को बल मिले।

रैली में शामिल वक्ताओं ने प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्लास्टिक से बने चम्मच, गिलास और कटोरियों के उपयोग से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए प्लास्टिक का त्याग कर वैकल्पिक और पर्यावरण हितैषी सामग्री का उपयोग करना अत्यंत आवश्यक है।
शिवम् सेवा समिति ने वर्ष 2018 में भी प्लास्टिक निर्मित चाय के कप के उपयोग को बंद करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया था, जो पूरी तरह से सफल रहा। आज बैतूल में प्लास्टिक कप की जगह कागज के कप का उपयोग किया जा रहा है। समिति का यह नया अभियान बैतूल को पूरी तरह प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। समिति ने नागरिकों से आह्वान किया कि वे इस मुहिम में सहभागी बनें और बैतूल को प्लास्टिक मुक्त बनाने में अपना योगदान दें। एक छोटा बदलाव, भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में बड़ा कदम साबित हो सकता है।
जागरूकता यात्रा में प्रमुख रूप से नवीन तातेड, प्रदीप खंडेलवाल, सुनील शर्मा, बबलू दुबे, हंसराज धुर्वे, दीपक मेहता, अजय वर्मा, अनिल सिंह ठाकुर, बलवंत धोटे, संजय शुक्ला, सुनील द्विवेदी, महेश राठौर, अतीत पवार, रक्कू शर्मा, प्रफुल्ल गोठी, मनीष मिसर, बिट्टू बोथरा, धीरज हिरानी, रजनीश जैन, आशीष शर्मा, अतीत अग्रवाल, राकेश, सुनील पवार, विक्की, बिट्टू खुराना, प्रमोद खुराना, संतोष यादव, संतोष भलावी, नयन शर्मा, जय, आनंद सोनी, बलवीर मालवी, प्रेरणा शर्मा, नंदिनी तिवारी, रवि त्रिपाठी, मोहिरा समुद्दीन, बल्लू मालवी, महेंद्र सोनी, सूरज मंदरे, मुकेश झारे, प्रकाश, दीपक श्रीवास्तव, रामकुमार मालवीय, बबलू जैन, पंकज आर्य, कुणाल शर्मा, बबलू गायकवाड, सुरेंद्र यादव, प्रणय मरोठी, राकेश, योगेश, राजेश यादव, बबलू, राकेश, अतुल वर्मा, राहुल मिश्रा, राजा, यशवंत पवार, राकेश गुप्ता, रोहित यादव, रज्जू मालवीय, रामकुमार मालवीय, अनिल शर्मा, दिनेश मंदरे, दीपक मंदरे, श्याम उदासी, राकेश पवार, श्याम सरनेकर अमन यादव, मनीष यादव, बबलू पाल, शेखर राजपूत, सोहन मालवीय, आदर्श, पप्पू शर्मा, मयंक पांडे, हर्ष दीपक, सूरज शुक्ला, राहुल परते, राकेश, मोहित चौकीकर सहित सैकड़ो लोग जागरूकता में शामिल हुए।
Leave a comment