बच्चों को बैड टच कर थूककर खिलाता था खाना
पहले भी जला चुका है भारत माता की तस्वीर
Bad Touch: उज्जैन(ई-न्यूज)। शिक्षिकीय पेशे को बदनाम करने में शिक्षक शकील मोहम्मद कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। यहां जहां बच्चों को बैड टच करता है वहीं उन्हें थूककर खाना खिलाता है। इतना ही नहीं यह शिक्षक पहले भी भारत माता की तस्वीर को जला चुका है। शिक्षा विभाग के एडीपीसी गिरीश तिवारी ने बताया कि टीचर पर पहले भी ऐसे आरोप लग चुके हैं। उसे सस्पेंड भी किया गया था, लेकिन वो नहीं माना। अधिकारियों को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। विभागीय जांच के बाद आगे कार्रवाई होगी।
बच्चे ने चाचा को बताई पूरी घटना
बता दें कि नागपुरा गांव के मिडिल स्कूल में पढऩे वाले छात्र ने अपने चाचा रोहित राठौर को पूरी बात बताई थी। इसके बाद रोहित ने झारड़ा थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि टीचर कुरान पढऩे का दबाव बनाता है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक पर केस दर्ज कर गिरफ्तार किया था। उसे महिदपुर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया था। वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने शकील को निलंबित कर दिया था।
सर ने हमारे सामने भगवान की तस्वीरें जलाईं
रोहित ने अपनी शिकायत में बताया था कि, मेरा भतीजा शासकीय माध्यमिक विद्यालय नागपुरा में कक्षा छठवीं में पढ़ता है। बुधवार सुबह उसने स्कूल जाते समय बताया कि 11 जुलाई को शाम 4 बजे छुट्टी के बाद हमारे सामने शकील सर ने भारत माता की तस्वीर को जला दिया। फिर माता सरस्वती, गणेश जी और अन्य महापुरुषों की तस्वीरें तोड़ दीं। सर ने कहा कि किसी को बताई तो सभी को जान से खत्म कर दूंगा। कई बार क्लास में पढ़ाते समय शकील सर बोलते हैं कि कुरान पढ़ो। मैं नमाज पढऩा और बोलना सिखाऊंगा। रोहित अपने दोस्त लालचंद विश्वकर्मा को लेकर स्कूल पहुंचे। स्कूल के बाहर अधजली भारत माता की तस्वीर मिली। स्कूल के बाहर मौजूद बच्चों ने बताया कि शकील सर ने फोटो जलाए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी शिक्षक ने लसूडिय़ा मंसूर सहित अन्य जगहों पर रहते हुए भी ऐसे काम किए हैं।
हिंदू संगठनों ने की थी कार्रवाई की मांग
मामले की खबर लगते ही विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं ग्राम नागपुरा के ग्रामीणों ने भी थाने और संकुल प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी। उसी दिन झारड़ा टीआई आनंद भाबोर ने शिक्षक शकील के खिलाफ भारत माता की तस्वीर जलाने, छात्रों को धर्म विशेष के प्रति प्रभावित करने के मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया था आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। साभार…
Leave a comment