पहले एक ने फिर दूसरे आशिक ने हाईवे पर पीटा
Beaten: चिचोली। एक प्रेमिका को दो प्रेमियों से प्यार करना महंगा पड़ गया। पहले एक प्रेमी ने और फिर दूसरे प्रेमी ने हाईवे पर प्रेमिका की जमकर धुनाई कर डाली। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आलमपुर चुनाहजुरी जोड़ के बीच गत रात्रि में 4 से 5 युवको ने एक नाबालिक लडक़ी की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हडक़ाम मचा हुआ है। पीडि़त नाबालिक लडक़ी ने इस घटना की एफआईआर चिचोली थाने में पहुंचकर की है। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। सूत्रों की माने तो यह मामला पति-पत्नी और वो की तरह ही प्रेमी- प्रेमिका और वो पर आकर रुक गया है।
इसके अलावा इसी घटनाक्रम में बीजादेही थाना क्षेत्र अंतर्गत चूना हजूरी ग्राम में भी कुछ युवकों ने एक को युवक बेहरहमी से मारपीट की इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है।
इस वायरल वीडियो में वही युवक को मारते वही युवक नजर आ रहे है जिन्होंने हाईवे पर लडक़ी से मारपीट की थी। जानकारी के मुताबिक लडक़ी से मारपीट करने के बाद लडक़ी के साथ जो युवक था उसे चूनाहजूरी ले जाया गया एवं उसके साथ भी जमकर मार पीट की गई।
सूत्रों की माने तो प्रेमिका और दो प्रेमियों के प्रेम प्रसंग के विवाद से जुड़े इस मामले में लडक़ी के पहले प्रेमी को जब ये बात पता चली की उसकी प्रेमिका चूना हजूरी के एक युवक के साथ मोटर साईकिल से घूम रही है तो उसने दोनों को आलमपुर चुना हजुरी फोर लेन के बीच रोक कर अपने दोस्तो के साथ लडक़ी के साथ जमकर मारपीट कर खरी खोटी सुनाई।
पीडि़त नाबालिक लडक़ी द्वारा चिचोली थाना पहुंचकर दो युवकों के खिलाफ छेड़छाड़ मारपीट जान से मारने धमकी दी जाने की घटना दर्ज कराकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस मामले में बीट प्रभारी मुलायम सिंह मौर्य का कहना है कि घटना 7 अक्टूबर की है। थाना पुलिस ने इस मामले में एससी एसटी 74, 75 बीएनएस 115/2,35/2,3(5)34 की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है वही दूसरा आरोपी फिलहाल फरार है।
Leave a comment