Best wishes: बैतूल। बैतूल विधायक हेेमंत खण्डेलवाल के प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद प्रथम नगर आगमन पर निकले स्वागत जुलूस के दौरान मुल्ला पेट्रोल पंप चौक पर जिले के लोकप्रिय सांध्य दैनिक बैतूलवाणी के संपादक नवनीत गर्ग ने उन्हें शुभकामनाएं दी। श्री खण्डेलवाल का स्वागत और शुभकामनाएं देने वालों में पूर्व जिलाध्यक्ष बसंत बाबा माकोड़े, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अबीजर बोहरा, समाजसेवी हेमंत मालवीय, उद्योगपति अंबेश बलुआपुरी, आलोक मालवीय, श्रीमती फरीदा हुसैन, रमेश बारस्कर, पार्षद श्रीमती वर्षा बारस्कर, चिरापाटला मंडल अध्यक्ष राजेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।
प्रदेशाध्यक्ष ने की बैतूलवाणी की प्रशंसा

जिले के सांध्य दैनिक बैतूलवाणी ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद हेमंत खण्डेलवाल के प्रथम नगर आगमन पर निकले स्वागत जुलूस का पूरा कव्हरेज किया था। श्री खण्डेलवाल ने कार्यक्रम के दौरान मंच पर ही सांध्य दैनिक बैतूलवाणी की खबरों को पढ़ा और कव्हरेज की सराहना की।
Leave a comment