शिकायत के बाद पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
Betul Crime News – बैतूल – बोरदेही थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कमलेश्वरा में एक 72 वर्षीय बुजुर्ग के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। बुजुर्ग की शिकायत के बाद बोरदेही थाने में मारपीट करने वालों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है।
शिकायतकर्ता बुजुर्ग बाबूलाल पिता कुंजी यादव ने ग्राम कमलेश्वरा निवासी दौलत, शिव किशोर, शिवनारायण पिता रतन यादव के खिलाफ मारपीट करने के आरोप लगाए। बुजुर्ग ने शिकायत में बताया कि अनावेदको द्वारा बीच-बचाव करने पर उनके बहू और नाती के साथ भी मारपीट की गई मारपीट की घटना में उन्हें चोट भी आई है।शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 323, 506, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।
- Also Read – Positive Journalism – सकारात्मक पत्रकारिता का आभार जताने ब्रांड एंबेसडर नेहा गर्ग का अनूठा प्रयास
यह है पूरा मामला–शिकायत में पीडि़त बाबूलाल ने बताया कि 19 फरवरी को शाम करीब 4 बजे वे संतोष यादव के खेत में पानी ओल रहे थे तभी खेत पर दौलत यादव और शिवकिशोर यादव आये बोलने लगे कि पानी क्यों ओल रहे हो, और मारपीट करने लगे। बुजुर्गों ने आरोप लगाया कि दौलत और शिवनारायण ने डंडे से एवं शिवकिशोर ने कुल्हाड़ी से मारपीट की।
बहु उर्मिला एवं नाती पवन यादव बीच बचाव करने लगे तो अनावेदक बहु उर्मिला और पवन के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट की घटना में तीनों चोटिल हो गए हैं। बुजुर्ग ने यह भी आरोप लगाया कि अनावेदक उन्हें धमकी दे रहे थे कि दोबारा खेत में आया तो जान से खत्म कर देंगे। घटना दुर्गेश यादव, मुन्ना यादव ने देखी है।
Leave a comment