Wednesday , 11 December 2024
Home बैतूल आस पास Betul Crime News – खेत में पानी ओल रहे बुजुर्ग को पीटा
बैतूल आस पास

Betul Crime News – खेत में पानी ओल रहे बुजुर्ग को पीटा

शिकायत के बाद पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

Betul Crime News – बैतूल – बोरदेही थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कमलेश्वरा में एक 72 वर्षीय बुजुर्ग के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। बुजुर्ग की शिकायत के बाद बोरदेही थाने में मारपीट करने वालों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है।

शिकायतकर्ता बुजुर्ग बाबूलाल पिता कुंजी यादव ने ग्राम कमलेश्वरा निवासी दौलत, शिव किशोर, शिवनारायण पिता रतन यादव के खिलाफ मारपीट करने के आरोप लगाए। बुजुर्ग ने शिकायत में बताया कि अनावेदको द्वारा बीच-बचाव करने पर उनके बहू और नाती के साथ भी मारपीट की गई मारपीट की घटना में उन्हें चोट भी आई है।शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 323, 506, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।

यह है पूरा मामला–शिकायत में पीडि़त बाबूलाल ने बताया कि 19 फरवरी को शाम करीब 4 बजे वे संतोष यादव के खेत में पानी ओल रहे थे तभी खेत पर दौलत यादव और शिवकिशोर यादव आये बोलने लगे कि पानी क्यों ओल रहे हो, और मारपीट करने लगे। बुजुर्गों ने आरोप लगाया कि दौलत और शिवनारायण ने डंडे से एवं शिवकिशोर ने कुल्हाड़ी से मारपीट की।

बहु उर्मिला एवं नाती पवन यादव बीच बचाव करने लगे तो अनावेदक बहु उर्मिला और पवन के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट की घटना में तीनों चोटिल हो गए हैं। बुजुर्ग ने यह भी आरोप लगाया कि अनावेदक उन्हें धमकी दे रहे थे कि दोबारा खेत में आया तो जान से खत्म कर देंगे। घटना दुर्गेश यादव, मुन्ना यादव ने देखी है।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Betul News : नाबालिग के दुष्कर्मी चाचा को 20 साल की सजा

न्यायालय ने आरोपी को 11 हजार का किया अर्थदण्ड Betul News –...

Kisan Yojana : किसानों को मिलेगा ऑनलाइन योजनाओं का लाभ

कृषि विभाग की अभिनव पहल Kisan Yojana – बैतूल – कलेक्टर एवं...

Vote Count – त्रि-स्तरीय अभेद्य सुरक्षा घेरे में होगी मतगणना : कलेक्टर

स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों को मतगणना प्रक्रिया से कराया अवगत, व्यवस्था से...

Betul News | ग्रामीणों ने पकड़ी गौवंश से भरी पिकअप

दो आरोपियों पर पुलिस ने किया केस दर्ज Betul News – मुलताई...