Friday , 28 March 2025
Home बैतूल आस पास Betul news:बाल कैंसर रोगियों के लिए धर्मार्थ चिकित्सालय का भूमिपूजन
बैतूल आस पासमध्यप्रदेश

Betul news:बाल कैंसर रोगियों के लिए धर्मार्थ चिकित्सालय का भूमिपूजन

सेवा के क्षेत्र में लायंस क्लब का अभिनव प्रयास

बैतूल। बाल कैंसर रोगियों और उनके परिजनों को इलाज कराने के लिए इधर-उधर भटकना ना पड़े इसको लेकर लायंस चैरिटेबल ट्रस्ट ने अस्थायी आवास एवं धर्मार्थ चिकित्सालय बनाने के लिए आज भूमिपूजन किया है। भूमिपूजन कार्यक्रम में लायंस क्लब के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय निदेशक लायन जीएस होरा के मुख्य आतिथ्य और बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल, जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर, विद्या भारती के प्रांतीय सह संगठन मंत्री अनिल अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट गर्वनर लायन मनीष शाह, लायन श्रवण कुमार, लायन डॉ. जेपीएस जौहर, लायन महेश मालवीय, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पंवार एवं भूमि दान करने वाले अमृतलाल सोनी के विशिष्ट आतिथ्य में भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।

ट्रस्ट के सचिव लायन परमजीतसिंह बग्गा ने बताया कि लायंस क्लब इंटरनेशनल फाउंडेशन के सहयोग से बाल कैंसर रोगियों और उनके परिजनों के लिए अस्थायी आवास एवं धर्मार्थ चिकित्सालय बनाने की योजना बनी थी। इसको लेकर समाजसेवी अमृतलाल सोनी ने जमीन दान की और इसके बाद आज इसका भूमिपूजन हो रहा है। जल्द ही इसका निर्माण कार्य भी पूरा हो जाएगा जिसके बाद बाल कैंसर रोगियों और उनके परिजनों को रुकने के लिए अच्छी व्यवस्था मिल सकेगी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने लायंस क्लब की समाजसेवा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह संगठन समाजसेवा में हमेशा अग्रणी रहता है और जरूरतमंदों की मदद करता है। इनके द्वारा यह पुण्य का कार्य किया जा रहा है जिसका फायदा जरूरतमंदों को मिलेगा। वहीं जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर ने भी लायंस क्लब की सराहना करते हुए कहा कि लायंस क्लब हमेशा मदद करने के लिए तत्पर रहता है। गरीब बच्चों, गरीब परिवारों, बुजुर्गों के लिए समय-समय पर मदद दी जाती है। यह धर्मार्थ चिकित्सालय बैतूल के लिए बड़ी उपलब्धि है। इसके अलावा लायंस क्लब से आए पदाधिकारियों ने भी धर्मार्थ चिकित्सालय को लेकर अपने विचार संबोधन में व्यक्त किए और बैतूल के लायंस क्लब से जुड़े पदाधिकारियों की सराहना की।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ट्रस्ट के अध्यक्ष लायन कश्मीरी लाल बतरा, उपाध्यक्ष लायन रामप्रकाश गुगनानी, सचिव लायन परमजीत सिंह बग्गा, कोषाध्यक्ष लायन जितेंद्र कपूर, वरिष्ठ समाजसेवी नवनीत गर्ग, नरेंद्र शुक्ला, अब्दुल रहमान, डॉ. अनिल गोठी, मोहन अग्रवाल, डॉ. अरूण जयसिंहपुरे, आनंद प्रजापति, राजू गुप्ता, राजसिंह परिहार, राजेश आहूजा, गजेंद्र पंवार, दीपेश मेहता, राहुल गुगनानी, श्रीमती अलका तातेड़, श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव, श्रीमती नेहा गर्ग, श्रीमती नीलम दुबे सहित बड़ी संख्या में लायंस क्लब के पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक और पत्रकारगण मौजूद थे।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Betul news:चिचोली नगर परिषद में “एक देश एक चुनाव” का प्रस्ताव पारित

चिचोली:शुक्रवार को नगर परिषद चिचोली मे नपा अध्यक्ष श्रीमती वर्षा रितेश मालवीय...

Crime news:बैतूल में व्यापारी को दुकान के अंदर गोली मारी,मौत

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी बैतूल:गंज इलाके में कल रात एक...

Crime news:बोथरा मोबाइल में शटर तोडक़र चोरी

8 लाख से ज्यादा 60 मोबाइल ले गए चुराकर बैतूल। कोठीबाजार के...

forest fire:रंभा और चांदू के जंगलों में भीषण आग

वन संपदा को भारी नुकसान – कई घंटों की मशक्कत के बाद...