Betul News:आमला। गोविंद कालोनी में रहने वाले एक छात्र में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। आमला थाने के प्रधान आरक्षक नीलेश सोनी ने बताया कि लक्ष्य पिता प्रताप सिंह डेहरिया 14 ने किचन रुम में हुक में रस्सी से फंदा लगाकर फांसी लगा लीं। मृतक पिपरिया कला जिला सिवनी का निवासी था। घटना रविवार शाम की है।लक्ष्य आमला में अपने मौसाजी संदीप बिसेंद्र के घर रहकर सीएम राइज स्कूल 9 वी पढ़ाई कर रहा था। छात्र के मौत के कारण का पता नहीं लग सका है। पुलिस ने पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी है।
Leave a comment