मिस्टर इंडिया मास्टर में हासिल किया पांचवां स्थान
Betul news: बैतूल। बैतूल के प्रसिद्ध बॉडीबिल्डर और सीएफसी जिम के संचालक उमाकांत मालवीय ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने इंडियन बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन मुंबई के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ बॉडीबिल्डिंग संगठन द्वारा आयोजित 15वीं मास्टर, जूनियर और दिव्यांग बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर मिस्टर इंडिया मास्टर प्रतियोगिता में पांचवां स्थान प्राप्त किया। यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता 29 और 30 मार्च को बिलासपुर के रेलवे क्लब में आयोजित की गई थी, जिसमें देशभर से सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में उमाकांत मालवीय को मध्यप्रदेश की ओर से खेलने का मौका मिला और उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई। प्रतियोगिता के दौरान बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चेतन पथारे, चेयरमैन प्रेम सिंह यादव, राष्ट्रीय निर्णायक शैलेंद्र व्यास, स्वामी मुस्कुरा और पूर्व मिस्टर इंडिया सिविल सर्विसेज जितेंद्र सिंह कुशवाहा जैसे दिग्गजों ने उमाकांत को विशेष रूप से सम्मानित किया। साथ ही, मध्यप्रदेश के अतीन तिवारी को प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ उद्घोषक (बेस्ट एनाउंसर) अवार्ड से नवाजा गया।
बैतूल लौटने पर उमाकांत का ऐतिहासिक स्वागत

प्रतियोगिता में सफलता हासिल करने के बाद जब उमाकांत मालवीय बैतूल लौटे तो रेलवे स्टेशन पर उनके स्वागत के लिए खेल प्रेमियों और शुभचिंतकों का हुजूम उमड़ पड़ा। शरीर सौष्ठव प्रेमियों ने फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया और फिर एक भव्य जुलूस निकालते हुए उन्हें घर तक पहुंचाया गया। घर पहुंचने पर उनके परिवारजनों ने तिलक कर आरती उतारी और मिठाइयां बांटकर उनकी इस उपलब्धि का जश्न मनाया।
इस अवसर पर जिला बॉडीबिल्डिंग संगठन के अध्यक्ष रंजीत शिवहरे, उमाकांत के कोच वतन मिश्रा और विशाल बेसरे का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने प्रतियोगिता में उमाकांत का पूरा सहयोग किया। इसके अलावा, गंज मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, विशाल भद्रे, विवेक मालवीय, बिट्टू बोथरा, विक्की मिश्रा, धीरज हिरानी, राजू अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, दर्पण कोठी, अर्पित भार्गव, जितेंद्र मालवीय, रवि, नवीन तातेड, अभिषेक गोयल, संदीप सोनी, बाबा सोनी, भोलू देशमुख, जीतू मालवी, बंटी मालवी, हर्ष मालवी, गुड्डू मालवी, विश्वकर्मा बड़ाई समाज के बलवीर मालवी, शुभम मालवी, पुनीत मालवी, अक्षत मालवी, सम्राट मालवी, देवेंद्र मालवी, युवराज मालवी और जय मालवी, रवि धुर्वे, तरुण साहू सहित सैकड़ों लोगों ने उमाकांत को बधाई दी।
11 साल बाद राष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में दिखाया दम
उमाकांत मालवीय ने 11 साल बाद राष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में दोबारा मंच पाकर शानदार वापसी की और अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से मिस्टर इंडिया मास्टर में पांचवां स्थान हासिल किया। लंबे अंतराल के बाद उमाकांत ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और उत्कृष्ट फिटनेस के दम पर खुद को साबित किया, जिससे जिले के युवा खिलाडिय़ों को भी प्रेरणा मिली।
परिवार को दिया उपलब्धि का श्रेय
उमाकांत मालवीय ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, कोच वतन मिश्रा, विशाल बिसरे, तरुण साहू, रवि धुर्वे को दिया। उन्होंने कहा कि यह सफर आसान नहीं था, लेकिन लगातार मेहनत, अनुशासन और सही मार्गदर्शन से यह सफलता हासिल हुई। उन्होंने आगे भी बेहतर प्रदर्शन कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बैतूल और मध्यप्रदेश का नाम रोशन करने का संकल्प लिया।
Leave a comment