Wednesday , 15 October 2025
Home Uncategorized Betul news:रपटे पर पानी के तेज़ बहाव में पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली
Uncategorized

Betul news:रपटे पर पानी के तेज़ बहाव में पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली

चोपना पुलिस ने चलाया साहसिक रेस्क्यू ऑपरेशन, पांच लोगों की जान बचाई

चोपना(नित्यानंद राय)कल देर रात लगभग 1 बजे चोपना पुलिस को डायल-100 के माध्यम से एक आपात सूचना मिली कि ग्राम बटकीडोह और नारायणपुर के बीच बहने वाली भड़ंगा नदी के रपटे पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पानी के तेज बहाव में पलट गई है। इस ट्रॉली में पांच लोग सवार थे। हादसे के बाद दो लोग किसी तरह तैरकर सुरक्षित किनारे पहुंच गए, लेकिन तीन लोग पलटी हुई ट्रॉली का सहारा लेकर नदी के बीच बहाव में फंसे हुए थे।

सूचना मिलते ही चोपना थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह परिहार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। स्थिति की गंभीरता समझते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई और उनके निर्देश पर तत्काल रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।

रस्सी और चट्टानों के सहारे चला रेस्क्यू

पानी का बहाव इतना तेज था कि फंसे हुए लोग किनारे से लगभग 20 से 30 मीटर दूर थे। ऐसे में पुलिस और ग्रामीणों की मदद से रस्सी की व्यवस्था की गई। निरीक्षक नरेंद्र सिंह परिहार और टीम ने अपनी जान की परवाह किए बिना नदी में उतरकर चट्टानों के सहारे आगे बढ़ते हुए रस्सी फेंकी और फंसे लोगों तक पहुंच बनाई। फिर दूसरी रस्सी के सहारे उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया। पुलिस और ग्रामीणों के सामूहिक प्रयास से तीनों बच्चों को सुरक्षित बाहर लाया गया।

कौन थे ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार लोग

जांच के दौरान पता चला कि सभी पांच लोग ग्राम गुवाड़ी के निवासी हैं। इनके नाम हैं सुरेश उइके, आदित्य उइके, आयुष उइके, पीयूष उइके और शर्मा भलावी जो कि अपने पिता के सेवानिवृत्ति (रिटायरमेंट) के बाद घरेलू सामान लेने सारणी गए थे और लौटते समय रात होने के कारण पानी के तेज बहाव का अंदाज़ा नहीं लगा पाए। इसी वजह से ट्रैक्टर-ट्रॉली रपटे पर पलट गई।

थाना प्रभारी की अपील

चोपना थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार ने इस घटना के बाद आमजन से अपील की है कि बरसात के मौसम में किसी भी पुल, पुलिया या रपटे पर पानी भरे होने की स्थिति में उसे पार करने की कोशिश न करें। उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि अनहोनी से बचा जा सके।

इनकी रही मुख्य भूमिका

रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस टीम और ग्रामीणों ने मिलकर अदम्य साहस दिखाया। इस अभियान में प्रमुख भूमिका निभाने वालों में शामिल हैं निरीक्षक नरेंद्र सिंह परिहार, सहायक उप निरीक्षक विनोद इवने, आरक्षक विवेक, सुरेंद्र, प्रवेश, मंदीप, डायल-100 चालक गोविंद इनके साथ ग्रामीण रामप्रसाद मंडल, श्रीवास सिकदार, चित्तरंजन सिकदार, दिलीप घरामी, आरती सिकदार और भगवती सिकदार ने भी मदद की ।

चोपना पुलिस और ग्रामीणों के साहस और तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया और पांच लोगों की जान बचाई जा सकी।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Conference:हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी: शिक्षा मंत्री

आत्म निर्भर भारत संकल्प विषय पर हुआ सम्मेलन Conference: बैतूल। भारतीय जनता...

Sports Festival: नियमित खेलने से रहते हैं स्वस्थ: खण्डेलवाल

सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत हुआ आयोजन Sports Festival: बैतूल। आज स्थानीय...

Bumper speed:चांदी 1.75 लाख रुपये किलो तक पहुंची कीमत

निवेशकों के लिए क्या है संकेत? Bumper speed: इस साल चांदी के...

Big decision: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: मंदिरों के चढ़ावे का पैसा अब सरकारी योजनाओं पर खर्च नहीं होगा

Big decision: शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार अब मंदिरों में मिलने वाले दान...