वीडियो हुआ वायरल, कोतवाली पुलिस कर रही जांच
Betul News: बैतूल। आज इटारसी रोड पर जमकर हंगामा हो गया। यहां पर एक युवक और एक महिला को भीड़ जमकर पीट रही थी। इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। यह मामला एक नाबालिग लड़की की गुमशुदगी से जुड़ा हुआ है जिसमें बुआ और देवर को भीड़ ने पीट दिया। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पिटने वाले युवक और महिला को कोतवाली थाने लेकर आई।
क्या है पूरा मामला
हरदा निवासी रवि(परिवर्तित नाम)जो कि महिला का देवर है और टवेरा चालक इनके बीच में नाबालिग लड़की की गुमशुदगी के मामले को लेकर बातचीत हो रही थी। तभी वहां मौजूद भीड़ ने रवि और महिला को पीटना शुरू कर दिया। इसके साथ ही गाली गलोज भी शुरू हो गई। कुछ लोगों ने बीच बचाव किया और पुलिस ने तीनों को कोतवाली लाया और इनसे पूछताछ की जा रही है। रवि ने बताया उनकी भाभी के साथ वे लड़की को लेने बैतूल आए थे।
नाबालिग हुई दस्तयाब
कोतवाली टीआई सत्यप्रकाश सक्सेना ने बताया कि आज की घटना एक नाबालिग लड़की की गुमशुदगी से जुड़ी है। लड़की दस्तयाब हो गई है कि उसे वन स्टाप सेंटर पर रखा गया है। उन्होंने बताया कि चिचोली थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की 19 जनवरी 2025 को घर से बाहर जाने का बोलकर निकली थी और उसके बाद वापस नहीं आई थी। जिसकी गुमशुदगी चिचोली थाने में उसके दादा के द्वारा कराई गई थी। पुलिस ने लड़की को तलाश किया और लड़की को इंदौर से दस्तयाब किया गया। वापस लाने के बाद जब लड़की ने अपने दादा के घर जाने से मना कर दिया तो उसे वन स्टाप सेंटर पर रखा गया है।
लड़की के माता-पिता नहीं है
नाबालिग लड़की के माता-पिता नहीं है जिसके कारण वह दादा के घर रहती थी। और अचानक लापता होने के बाद उसके दादा ने पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी लेकिन अब दस्तयाब होने के बाद मामला और गंभीर हो गया है। लड़की के दादा के घर नहीं जाना चाहती है जिसको लेकर आज वन स्टाप पर उसकी काउंसलिंग रखी थी और इसी को लेकर लड़की की बुआ अपने देवर के साथ हरदा से बैतूल आई थी। वहीं दादा और उसके अन्य परिजन भी आए थे। इसी दौरान दोनों पक्षों में विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। दादा का आरोप है कि बच्ची को बेचने की कोशिश की गई और वो अपने पास रखना चाहते हैं।
मामले की कर रहे जांच
कोतवाली टीआई सत्यप्रकाश सक्सेना ने बताया कि चंूंकि नाबालिग लड़की दादा के साथ नहीं जाना चाहती है और वह बुआ के पास जाना चाहती है। इसको लेकर नियम के अनुसार कार्यवाही की जा रही है और काउंसलिंग के बाद तय होगा कि बच्ची को किसके सुपुर्द किया जाए। फिलहाल जो पिटाई का मामला सामने आया है उसमें जांच की जा रही है।
Leave a comment