भाजपा नेता अभिजर हुसैन के पुत्र विदेश में कर रहे पढ़ाई
Betul News – बैतूल – संस्कार वैली स्कूल भोपाल में हाईस्कूल की पढ़ाई पूर्ण करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए वेस्टइंडिज के ग्रेनेडा में चिकित्सा की पढ़ाई करने गए हातिम हुसैन बोहरा को व्हाईट कोट मिला है।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अभिजर हुसैन एवं जिला भाजपा महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष फरीदा हुसैन के पुत्र हातिम सेंट जार्ज यूनिवर्सिटी ग्रेनेडा में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं। 19 वर्षीय हातिम हुसैन यूनिवर्सिटी के ग्लोबल एम्बेसेडर भी हैं और उन्हें बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई है। अभिजन हुसैन ने बताया कि हातिम का पांच साल का कोर्स है जिसमें दो साल हो चुके हैं। तीन साल अभी बाकी हैं। हातिम की इस उपलब्धि पर उनके दोस्तों, परिजनों, रिश्तेदारों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।
Also Read – Viral Video – बाइक का हुआ Accident, माँ बाप गिरे लेकिन बच्चा आधा Km तक बाइक पर बैठा रहा
इसके अलावा भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बसंत माकोड़े, राममंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी सचिव नवनीत गर्ग, प्रदीप खंडेलवाल, डॉ. अरूण जयसिंगपुरे, डॉ. सुषमा सोनी, विकास मिश्रा, विक्रम वैद्य, ममता मालवीय, ममता भट्ट, वाहिद खान, श्रीकांत अग्रवाल, हेमंत रघुवंशी, संदीप माकोड़े, अनुभव गोहे, हेमेन्द्र कुमार साहू, प्रमेन्द्र सिंह परिहार सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है।
Leave a comment