Friday , 2 January 2026
Home Uncategorized Betul News: 20 फीट ऊंचाई पर झंडे में विराजी जगत जननी
Uncategorized

Betul News: 20 फीट ऊंचाई पर झंडे में विराजी जगत जननी

20 फीट ऊंचाई पर झंडे में विराजी

 शंकर वार्ड के एसटीडी चौक की प्रतिमा बनी आकर्षण का केंद्र

Betul News: बैतूल। शहर के शंकर वार्ड स्थित एसटीडी चौक पर शिव शक्ति नवदुर्गा उत्सव समिति हर बार की तरह इस बार भी विराजी जगत जननी मां की प्रतिमा श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी है। दरअसल यहां पर बनाई झांकी का आकर्षण एक बार फिर 20 फीट ऊंचाई पर विराजी जगत जननी की प्रतिमा की वजह से बना है। 40 फीट ऊंच पंडाल में यह प्रतिमा स्थापित की गई है। प्रतिमा की खासियत है कि इसे लाल रंग के झंडे की झांकी मेंं स्थापित किया है। 

मंदिर समिति के सचिव दीपक पवार ने बताया कि पिछले 17 वर्षों से यहां पर प्रतिमा स्थापित की जा रही है। हर वर्ष माता रानी को नया रूप देने का प्रयास किया जाता है। झूला झूलते नवरूप में विराजी प्रतिमा को लाखों श्रद्धालुओं का प्रतिसाद मिलने के बाद हर बार बीस फीट ऊंचे स्थान पर प्रतिमा स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। कठिनाइयों के बावजूद इतनी ऊंचाई पर प्रतिमा स्थापित करना सब माता रानी की कृपा से संभव हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस मर्तबा 12 दिनों में माता रानी के लिए विशाल पंडाल बनाया गया है। कुल चालीस फीट ऊंचा और इतना ही चौड़ा पंडाल को नीले रंग के कपड़े से बनाकर इसे गोलाकार रूप दिया गया है। दीपक के मुताबिक 8 फीट की माता रानी को 20 फीट ऊंचे स्थान पर लाल रंग के विशाल झंडे में स्थापित किया है। इसे निर्मित करने में कुल 2.80 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। इस झांकी को देखने हर दिन शाम ढलते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। 

सेल्फी और मोबाइल में फोटो लेने उमड़े श्रद्धालु

समिति के सचिव दीपक के मुताबिक 20 फीट ऊंचे स्थान पर माता रानी की प्रतिमा स्थापित होने से सेल्फी और मोबाइल में फोटो लेने वाले श्रद्धालुओं की संख्या हर दिन बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि नवरात्र शुरू होने से अब तक इस प्रतिमा को देखने के लिए लगभग 50 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे हैं। अधिकांश ने 20 फीट की ऊंचाई पर स्थापित प्रतिमा के साथ सेल्फी और फोटो भी की। झांकी बनाने और इतने ऊपर प्रतिमा स्थापित करने को लेकर भी लोगों ने उत्सुकता से भी कई सवाल किए।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Harsh words: भाजपा के दिग्गज मंत्री के बिगड़े बोल

मीडियाकर्मी से मंत्री द्वारा की अभद्रता पर भाजपा की कार्यवाही का इंतजार...

Betulwani Exposed: कब होगी बैतूल पर नजरें इनायत रेलवे मंत्रालय की?

प्रदेश के अन्य जिलों में ट्रेनों के स्टापेज पर हो रहे आदेश...

Sign: प्रधानमंत्री मोदी की कलाई पर बंधा काला धागा: आस्था, साधना और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक

Sign: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विश्व के उन चुनिंदा नेताओं में शामिल...

Housefull: नए साल पर कान्हा टाइगर रिजर्व में सैलानियों की रिकॉर्ड भीड़

4 जनवरी तक जंगल सफारी हाउसफुल Housefull: मंडला। नए साल और शीतकालीन...