लोगों ने कहा कि मक्का सूखाने से ढंक जाएंगे सड़क के गड्ढे
Betul News: बैतूल। बैतूल-इटारसी नेशनल हाईवे एक बार फिर सुर्खियों में है। कुछ समय पहले केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस सडक़ की खराब क्वालिटी को लेकर तीखा बयान दिया था, अब उसी सडक़ पर नया नजारा देखने को मिला है। किसान इस हाईवे का उपयोग मक्का सुखाने के लिए कर रहे हैं। सडक़ पर जगह-जगह मक्का बिछी नजर आ रही हैं। गर्मी और ट्रैफिक के बीच सडक़ पर मक्का सुखाने का ये अनोखा दृश्य राहगीरों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, लेकिन ट्रैफिक सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।
जहां कुछ लोग इसे किसानों की मजबूरी बता रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर इस पर मज़ेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। एक यूजऱ ने लिखा कि अब तो मक्का से सडक़ के गड्ढे भी भर जाएंगे। लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि गडकरी जी अब शिकायत नहीं करेंगे, सडक़ अब फसल से लहलहा रही है।
Leave a comment