बेरोजगार को मिलेंगे रोजगार के अवसर
Betul News: बैतूल। जिला रोजगार कार्यालय, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र और शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के संयुक्त तत्वावधान में 21 नवंबर को रोजगार, स्वरोजगार और अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जाएगा। यह मेला शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुलताई में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक लगेगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस मेले में विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा लगभग 950 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। उम्मीदवारों को मौका मिलेगा कि वे मशीन ऑपरेटर, ट्रेनी, सेल्स एक्जीक्यूटिव और मैनेजर जैसे पदों के लिए आवेदन करें।
मेले में शामिल प्रमुख कंपनियां और पद
आयशर सीआईआई कौशल विकास पीथमपुर, वर्धमान फैब्रिक बुधनी, कुलोदय टेक्नोपैक, प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन भोपाल और अरविंद लिमिटेड अहमदाबाद: मशीन ऑपरेटर, ट्रेनीवर्कर (8वीं, 10वीं, 12वीं या आईटीआई उत्तीर्ण)। जेबीएम ग्रुप गुरुग्राम: उत्पादन और गुणवत्ता रखरखाव के 50 पद (आईटीआई, डिप्लोमा या डिग्री धारक)। पुखराज हेल्थकेयर प्रा.लि. भोपाल सेल्स एक्जीक्यूटिव के 80 पद (10वीं से स्नातक)। यशस्वी ग्रुप भोपाल और क्वैस कार्प बैंगलोर अप्रेंटिस के 50-50 पद (12वीं, आईटीआई या डिप्लोमा)। सिपेट भोपाल मशीन ऑपरेटर और ट्रेनी के 50 पद (12वीं, आईटीआई या डिप्लोमा)। शक्ति मोटर्स मुलतापी प्राइवेट लिमिटेड मुलताई सेल्स एग्जीक्यूटिव, सेल्स मैनेजर और मैकेनिक के 25 पद (8वीं से स्नातकोत्तर)।-जेके बायो, एग्रीटेक प्रा.लि. भोपाल: सेल्स एक्जीक्यूटिव के 20 पद (10वीं, 12वीं या स्नातक)। टीएसपीएल ग्रुप पुणे: अप्रेंटिस के 50 पद (10वीं, 12वीं, स्नातक या डिप्लोमा)। माइंडलैब्ज मीडिया टेक प्रा.लि. गुजरात मशीन ऑपरेटर और ट्रेनी के 75 पद (10वीं, 12वीं, आईटीआई या डिप्लोमा)।
ऐसे आवेदन और संपर्क कर सकते है
अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 07141-238591 पर, जिला रोजगार अधिकारी के मोबाइल नंबर 9575320499 पर, या जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र और शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था से संपर्क कर सकते हैं।
Leave a comment